Search
Close this search box.

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की शहर सूचना पर्ची जारी, ऐसे करें चेक

Share:

एनटीए ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2023) के लिए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in से अपनी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैGPAT 2023 का आयोजन 22 मई को दो पालियों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होने वाला है। GPAT से संबद्ध कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित स्नातकोत्तर फार्मेसी पाठ्यक्रमों (M. Pharma) में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह GPAT 2023 के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह शहर के आवंटन के लिए एक अग्रिम सूचना है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा।  GPAT 2023 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।

GPAT-2023 ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले GPAT की वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाएं।
  • ‘GPAT-2023 सिटी इंटिमेशन’ पर जाएं।
  • आवेदन संख्या, जन्म तिथि, सुरक्षा पिन दर्ज करें और जमा करें।
  • GPAT शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

जीपीएटी परीक्षा के लिए पात्रता

जीपीएटी परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए, जिसके पास फार्मेसी में स्नातक की डिग्री हो। लेटरल एंट्री के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार जो बीफार्मा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी GPAT परीक्षा के लिए पात्र हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news