Search
Close this search box.

शांत था गांव महापत, रुलाता रहा मां का करुण क्रंदन, दर्दनाक हैं ये तस्वीरें

Share:

स्कूल जाते समय कार ने बच्चों को रौंद दिया था, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। गांव में एक साथ हुई इन बच्चों की मौत के बाद आज सन्नाटा पसरा हुआ था। गांव की गलियां शांत थीं और मां का करुण क्रंदन रुला रहा था।

मेरी बिटिया तू मोये क्यों छोड़ गई, उसे एक बार बुला लो बेटा, मेरी बिटिया उड़ गई, एक बार तो वापस आ जा मेरी लाडो…। आठ साल की प्रज्ञा की कार हादसे में मौत के बाद मां प्रीति का हाल बेहाल है। घर में वो रोये जा रही है। रोते हुए हर किसी से यही बोल रही हैं।

silence in village after Agra Car Accident Children Going To School Run Over By Car Three Dead

कक्षा तीन की थी छात्रा 

गांव बास महापत निवासी सुरेंद्र पाल सिंह के तीन बेटे जितेंद्र, यतेंद्र और परमहंस हैं। परमहंस की आठ साल की बेटी प्रज्ञा कक्षा तीन की छात्रा थी, जबकि दूसरी बेटी लावाण्या नर्सरी में पढ़ रही है। कार हादसे में बेटी प्रज्ञा की मौत हो गई थी, जबकि लावाण्या का इलाज चल रहा है।

silence in village after Agra Car Accident Children Going To School Run Over By Car Three Dead

बेटी की मौत से लगा गहरा सदमा 

परिजन ने बताया कि बेटी की मौत से मां प्रीति के आंसू नहीं रुक रहे। बृहस्पतिवार रात को दो बार उनकी हालत बिगड़ी थी। इस पर परिजन डाॅक्टर को बुलाकर आए। दवा देने के बाद हालत में सुधार हुआ। वहीं दादी पार्वती देवी का भी बुरा हाल है। घर में आने वाली महिलाओं से प्रीति एक ही बात कह रही हैं कि उनकी लाडो बिटिया को एक बार तो बुला दो।

silence in village after Agra Car Accident Children Going To School Run Over By Car Three Dead

उदास हैं घर के बच्चे

बेटी प्रज्ञा की मौत से घर के बच्चे उदास हैं। घर में जितेंद्र की बेटी काजल, बेटा प्रिंस, यतेंद्र की बेटी ज्योति, हर्षिता, मानुषि, बेटा हेमंत, परमंस का बेटा यज्ञवर्द्धन प्रज्ञा, दीप्ति और अरविंद को याद कर रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news