Search
Close this search box.

कानपुर में भाजपा को बढ़त, औरैया में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच झड़प

Share:

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। इसमें कानपुर मंडल के  कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद आदि जिलों में वोट डाले गए। आज के चुनाव परिणाम न केवल जीत और हार सुनिशचित करेंगे, बल्कि दिग्गजों का सियासी भविष्य भी तय करेंगे। यहां पढ़ें निकाय चुनाव से जुड़ा हर अपडेट…

कानपुर में महापौर प्रत्याशियों के रुझान 
पहले चरण में भाजपा आगे
राउंड वन की स्थिति…
कांग्रेस- आशनी अवस्थी को 2723 वोट मिले
सपा की वंदना बाजपेई को 2454 वोट मिले
बीजेपी की प्रमिला पांडे को 3695 वोट मिले
बीएसपी की अर्चना निषाद को 1482 वोट मिले
कानपुर नगर के वार्ड नंबर 26, गांधी ग्राम, चरण 1
नरोत्तम कुमार भाजपा को 623 वोट
निर्दलीय लवकुश को 523 वोट मिले
निर्दलीय राजकुमार को 332 वोट
औरैया में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मारपीट
औरैया नगर पालिका के बदनपुर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मधु पांडेय और निर्दलीय प्रत्याशी राजन तिवारी के बीच काउंटिंग के दौरान झड़प हो गई है। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष घायल हो गए हैं।
चित्रकूट का सुबह नौ बजे तक का रूझान
चित्रकूटधाम नगर पालिका परिषद की मतगणना चित्रकूट इंटर कॉलेज में हो रही है। ,नगर पंचायत मानिकपुर में आदर्श इंटर कॉलेज में, मऊ नगर पंचायत में पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में, राजापुर नगर पंचायत में तुलसी इंटर कॉलेज में मतगणना हो रही है।सभी मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम खुला है। स्ट्रांग रूम से मत पेटियां मतगणना काउंटिंग टेबल पर पहुंच चुकी हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी।  नगर पालिका अध्यक्ष पद में पोस्टल बैलट की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें कुशल को 10, जागेश्वर यादव को 17, नरेंद्र गुप्ता को 6, निरंजन एक, जयकरण दो, निशी सोनी 6 ,बद्री प्रसाद एक एवं इनबैलेट एक है।
कानपुर में महापौर प्रत्याशियों के रुझान
राउंड वन
वार्ड संख्या 56 हीरामन का पुरवा
कांग्रेस- आशनी अवस्थी को 306 वोट मिले
सपा की वंदना बाजपेई को 81 वोट मिले
बीजेपी की प्रमिला पांडे को 6 वोट मिले
बीएसपी की अर्चना निषाद को 6 वोट मिले
कन्नौज में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू 
कन्नौज नगर पालिका के वोटों की गिनती मंडी में हो रही है। छिबरामऊ की मंडी में छह सीट छिबरामऊ, गुरसहायगंज, समधन, सौरिख, तालग्राम और सिकंदरपुर के वोट गिने जा रहे हैं। तिर्वा के डीएन इंटर कॉलेज में तिर्वा नगर पंचायत के वोट गिने जा रहे हैं। डीएम शुभ्रांत शुक्ल और एसपी कुंवर अनुपम सिंह मतगणना स्थल का भ्रमण कर रहे हैं। वोट की गिनती के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
औरैया में कड़ी निगरानी में सात निकायों की मतगणना शुरू, 10 बजे से आने लगेगा परिणाम
निकाय चुनाव में किस्मत अजमाने वाले अध्यक्ष पद के 80 प्रत्याशियों और 526 सभसदों के भाग्य का फैसला आज होगा। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। पहले डॉक पतपत्रों की गिनती होने कराई जा रही है। पहले राउंड का परिणाम 10 बजे तक आ जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए 124 व सभासद के 124 टेबलों का प्रयोग किया ज रहा है। अधिकतम पांच राउंड में मतगणना होगी। सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना के दौरान  जिनके पास जारी किए गए हैं वही लोग तलासी लेकर भेजे जा रहे है। केंद्रों के बाहर भीड़ एकत्र नहीं होने दी जा रही है।

इन स्थानों पर होगी मतगणना

  • नगर पालिका परिषद औरैया की तिलक इंटर कॉलेज औरैया।
  • नगर पंचायत फफूंद व दिबियापुर की चौधरी विशंभर सिंह बालिका इंटर कॉलेज औरैया।
  • नगर पंचायत बाबरपुर-अजीतमल व अटसू की जनता इंटर कॉलेज अजीतमल।
  • नगर पंचायत बिधूना व अछल्दा की गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना।
अखिलेश बोले- चुनाव आयोग के आंकड़े बताएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे
सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे।
मतगणना स्थल पर किया गया त्रिस्तरीय सुरक्षा
बता दें मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। यहां किसी भी व्यक्ति का रुकना या भीड़ लगाना, समूह में आना और नारेबाजी करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आइसोलेशन कार्डन में ढोल नगाड़े भी नहीं बजेंगे। इंट्री और एग्जिट को आउटर कार्डेन बनाया गया है। यहां से अंदर जाने वालों की चेकिंग और फ्रिस्किंग होगी। हर आने जाने वालों की तलाशी होगी। जिन लोगों के पास अंदर जाने की परमिशन होगी, उनके आई कार्ड और सूचना विभाग द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र भी चेक किए जाएंगे। सभी को आईकार्ड बाहर रखना होगा।
इतने प्रत्याशी मैदान में
महापौर प्रत्याशी – 13
पार्षद प्रत्याशी – 851
नगर पंचायत बिठूर अध्यक्ष – 8
नगर पंचायत बिठूर सभासद – 40
नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष- 20
नगर पंचायत शिवराजपुर सभासद- 52
नगर पालिका बिल्हौर अध्यक्ष – 20
नगर पालिका बिल्हौर सभासद – 73
नगर पालिका घाटमपुर अध्यक्ष – 7
नगर पालिका घामटपुर सभासद – 101
पोलिंग एजेंट चारों तरफ नहीं घूमेंगे
जिला निवार्चन अधिकारी विशाख जी. ने बताया कि कि पोलिंग एजेंट चारों तरफ नहीं घूमेंगे। एक आरओ के पास पांच वार्ड की मतगणना कराने की जिम्मेदारी होगी। चारों तरफ बैरिकेडिंग की जाएगी। ऐसे में पोलिंग एजेंट का मूवमेंट सिर्फ पांच वार्ड तक ही रहेगा। इसके बाहर वह मतगणना खत्म होने के बाद ही जा सकेगा।
मतगणना शुरु होने के दो घंटे बाद आने लगेंगे रुझान
मतगणना शुरु होने के दो घंटे बादनगर निगम में कुल नौ लाख 28 हजार 380 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। यानी शहरी क्षेत्र में 41.86 प्रतिशत ही मतदान हुआ। शहर में 22.17 लाख मतदाता थे। महापौर पद के 13 प्रत्याशी और पार्षद पद के 851 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतगणना शुरु होने के दो घंटे बाद सुबह 11 बजे से रुझान आने लगेंगेनगर निगम में कुल नौ लाख 28 हजार 380 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। यानी शहरी क्षेत्र में 41.86 प्रतिशत ही मतदान हुआ। शहर में 22.17 लाख मतदाता थे। महापौर पद के 13 प्रत्याशी और पार्षद पद के 851 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतगणना शुरु होने के दो घंटे बाद सुबह 11 बजे से रुझान आने लगेंगे। मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है।
पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले
महापौर पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबल पर सबसे पहले होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबल पर होगी। बाकी पार्षदों के पोस्टल बैलेट की गिनती उनके मतगणना काउंटर पर होगी। हर आरओ के लिए तीन या उससे अधिक टेबल लगाई जाएंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news