Search
Close this search box.

अरमान मलिक भी हुए बॉलीवुड की ‘गंदी राजनीति’ का शिकार, गानों से रिप्लेस होने पर छलका गायक का दर्द

Share:

हिंदी सिनेमा के कई कलाकार अब तक इंडस्ट्री में चल रही राजनीति के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में चल रही गंदी राजनीति की पोल खोली थी, जिसके बाद कई सेलेब्स ने आपबीती साझा की थी। वहीं, अब गायक अरमान मलिक भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी बॉलीवुड के काले चिट्ठे खोलते हुए आपबीती साझा की। गायक ने खुलासा किया है कि वह भी इंडस्ट्री में गंदी राजनीति का शिकार हो चुके हैं।
Armaan Malik reveals singers dont get paid for singing in films in bollywood we are replaced all the times

हाल ही में गायक अरमान मलिक ने खुलासा करते हुए कहा कि बॉलीवुड में कई गायकों को उनके काम के लिए पैसे नहीं दिए जाते हैं, जो अनुचित है और उन्हें अक्सर अस्पष्ट कारणों से प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया जाता है और बदल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें प्रोजेक्ट से रिप्लेस किया जा चुका है, जिसके बाद वह काफी डरे हुए रहने लगे।
Armaan Malik reveals singers dont get paid for singing in films in bollywood we are replaced all the times
अरमान ने खुलासा किया कि उन्होंने विभिन्न कारणों से इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें बदला जा रहा था, तब वह परेशान रहने लगे थे। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में कुछ समय बिताने के बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ने और अपने संगीत पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।
Armaan Malik reveals singers dont get paid for singing in films in bollywood we are replaced all the times

अरमान ने बताया कि बॉलीवुड में एक ऐसा दौर था, जब मुझे कई गानों में रिप्लेस कर दिया गया था, जिसने मुझे एक तरह से डरा दिया था। मुझे लगने लगा था कि मैं अच्छा गायक नहीं हूं और मैं अपने साथ ऐसा नहीं होने दे सकता था। मैं इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त हूं कि एक गायक के तौर पर मैं कैसा हूं, लेकिन ये हालात ऐसे ही हैं। अगर, मुझे इसलिए रिप्लेस किया जाता है, क्योंकि मैंने गाना अच्छा नहीं गाया है तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगा, लेकिन अगर मुझे कुछ अन्य कारणों या राजनीति के कारण हटाया जाता है तो यह मैं स्वीकार नहीं करूंगा। मेरे साथ इतना कुछ हुआ है और अब भी होता है। मैं साफ-साफ हर मुद्दे पर अपनी बात कहूंगा। अब मैं इन सबसे आगे बढ़ चुका हूं।
Armaan Malik reveals singers dont get paid for singing in films in bollywood we are replaced all the times

बॉलीवुड के राज से पर्दा उठाते हुए गायक ने कहा कि फिल्मी गीतों में गाने के लिए गायकों को पैसे नहीं दिए जाते हैं। जाहिर है आप संगीत के प्यार के लिए कुछ चीजें करते हैं, लेकिन उससे पैसे मिलने की भी उम्मीद होती है, लेकिन हमें पैसे नहीं मिलते हैं और हम इसके आदि हो चुके हैं कि इंडस्ट्री में कहीं भी इस बारे में बात नहीं होती। संगीतकारों को लगता है कि अगर गाना हिट होता है तो गायक लाइव शो के जरिए कमाई करेंगे। स्टूडियो में हम आते हैं, गाना गाते हैं और अगले दिन पता चलता है कि किसी और ने यह गाना गाया है। आम जनता यह नहीं जानती कि उनके पसंदीदा कलाकारों को भुगतान नहीं किया जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news