Search
Close this search box.

सीबीएसई कैसे तैयार करता है रिजल्ट, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Share:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर
दिया है। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बार 12वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत 87.33 रहा है।

फर्जी नोटिस भी वायरल

सीबीएसई के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिस तेजी से सर्कुलेट हो रहा था, जिसमें कहा गया था कि बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे 11 मई 2023 को जारी करेगा। अमर उजाला.कॉम के फैक्ट चेक में यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी पाया गया। बाद में सीबीएसई की तरफ से भी इसे फर्जी बताया गया। सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि छात्र-छात्राएं किसी भी तरह की फर्जी खबर पर भरोसा न करें। सीबीएसई नतीजों से पहले इसके बारे में जानकारी देगा।

परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव

बीते साल सीबीएसई की ओर से कोरोना महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो सत्र – टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित किया गया था। छात्रों के अंतिम परिणाम भी दोनों टर्म के अंक को जोड़ कर जारी किए गए थे। थ्योरी की परीक्षा में टर्म-1 का 30 फीसदी और टर्म-2 का 70 फीसदी अंक जोड़ा गया था। वहीं, प्रैक्टिकल की परीक्षाओं के दोनों ही टर्म में से 50-50 फीसदी अंक जोड़े गए थे। सीबीएसई इस बार फिर से अपने पुराने पैर्टन पर वापस आ गया है। इस बार परीक्षाएं एक ही टर्म में आयोजित की गई थीं।

 सीबीएसई रिजल्ट की प्रकिया

सीबीएसई के लाखों बच्चों का रिजल्ट बनाना इतना आसान नहीं होता है। परीक्षा के बाद कॉपी की चेकिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा काफी बारीकी से की जाती है। इश वजह से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार करना पड़ता है। छात्र बोर्ड परीक्षा के अंकों के कैल्कुलेशन को लेकर भी काफी कन्फयूजन में हैं, लेकिन उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। सीबीएससई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5 विषयों के अंक जोड़ें जाएंगे। बेस्ट पांच के बेसिस पर कक्षा 12वीं के छात्र कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। इसमें कक्षा 12वीं के मार्क्स नंबर्स और परसेंटेंज दिए जाएंगे, जबकि बोर्ड कक्षा 10वीं के मार्क्स CGPA फॉर्मेट में देगा.

क्या है CGPA

CGPA का मतलब “क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज” होता है। अब आप इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सिस्टम क्या है। बता दें कि CGPA के जरिए ही छात्रों को परीक्षा में ग्रेड पॉइंट दिए जाते हैं।सीबीएसई के छात्रों के लिए डिजिलॉकर ने खातों को सक्रिय करने के लिए छह अंकों का सुरक्षा पिन जारी किया है, जिसे स्कूल अपने एलओसी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को अपने सुरक्षा पिन का उपयोग कर अपने खातों को सक्रिय करना होगा, ताकि परिणाम घोषित होने के बाद वे अपनी अंकतालिकाओं और प्रमाणपत्रों की डिजिटल प्रतियां डाउनलोड कर सकें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news