अदालत ने इससे पहले दिल्ली पुलिस से जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था। दिल्ली पुलिस शुक्रवार को अब तक हुई जांच का ब्योरा अदालत के समक्ष रख सकती है।
शिकायतकर्ताओं को अभी भी मिल रहीं धमकियां
अदालत ने इससे पहले दिल्ली पुलिस से जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था। दिल्ली पुलिस शुक्रवार को अब तक हुई जांच का ब्योरा अदालत के समक्ष रख सकती है। वहीं, धरने पर बैठे बजरंग ने कहा कि उन्हें अदालत से न्याय की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी उन्होंने दो मांगें बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर और शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की थी। दोनों ही मांगें पूरी हुईं। उन्हें यहां भी उम्मीद है कि उनकी मांगें पूरी होंगी। बजरंग ने कहा कि उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। उनके फोन रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। यही नहीं शिकायतकर्ताओं को अभी धमकियां मिल रही हैं।
पटियाला में शिविर लगाने का किया स्वागत
बजरंग ने कहा कि वह आईओए की तदर्थ समिति की ओर से महिला पहलवानों का तैयारी शिविर एनआईएस पटियाला में लगाए जाने का स्वागत करते हैं। वह यह नहीं चाहते थे कि महिला पहलवानों का शिविर लखनऊ या फिर यूपी में लगाया जाएगा, जहां बृजभूषण का दबदबा है। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल के बयान पर बजरंग ने कहा कि उन्हें दुख पहुंचा है। हम सरकार या पहलवानों के खिलाफ नहीं हैं। हमारी लड़ाई भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ है। एक खिलाड़ी के तौर पर हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भी यह समझना चाहिए कि हम यहां क्यों बैठे हैं। सीमा ने कहा था कि पहलवानों के धरने की वजह से कुश्ती की गतिविधियां बंद हो गई हैं।
चयन समिति में नामी पहलवान शामिल
दूसरी ओर, भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुवाई में भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने 10 से 18 जून को बिश्केक (किर्गिस्तान) में होने वाली अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम के चयन को चयन समिति घोषित कर दी। पुरुष फ्रीस्टाइल टीम के ट्रायल साई सेंटर सोनीपत और महिला, ग्रीको रोमन टीम के चयन ट्रायल एनआईएस पटियाला में होंगे। फ्रीस्टाइट टीम का चयन भूपेंदर सिंह बाजवा, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी जगमिंदर सिंह, अर्जुन अवार्डी रमेश कुमार गुलिया करेंगे। पटियाला में होने वाले ट्रायल की चयन समिति में तदर्थ समिति की सदस्य सुमा शिरूर, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, अर्जुन अवार्डी अल्का तोमर और नेहा राठी करेंगी। तदर्थ समिति ने 17 से 19 मई को ट्रायल निर्धारित किए हैं।