इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फरीदपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है।
फरीदपुर कस्बे में एक चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ भाषण के मामले में पुलिस ने इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फरीदपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है।
दरोगा गौरव कुमार की ओर से धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि सात मई को आईएमसी अध्यक्ष तौकीर रजा ने फरीदपुर कस्बे में कई जगह अपनी चुनावी जनसभा की थी। जिसमें उन्होंने धार्मिक भावनाओं के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास करते हुए अनुचित और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया था। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का डर और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो भी सामने आया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अतीक-अशरफ की मौत पर दिया था बयान
मौलाना तौकीर रजा ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए तीखी बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेना है। आजम खां पर हुए जुल्म का बदला लेना है तो मुसलमानों को बदलना होगा। भाजपा और सपा के बारे में कहा था कि मुसलमानों पर जुल्म के लिए भाजपा जिम्मेदार है तो सपा भी कम कसूरवार नहीं है। मौलाना के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।