

हाल ही में, एक इंटरव्यू में अंजुम ने शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13′ में आने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैं फिजिकली उतनी फिट नहीं हूं, जिसने वहां के बाकि कंटेस्टेंट होंगे। मैं खुद को किसी भी चीज में बेहतरीन नहीं मानती हूं। मैं एक बहुत ही नॉर्मल सी लड़की हूं। इन सब के बावजूद मैं मानती हूं कि मेरा विल पावर बहुत ही मजबूत है। मैं अगर किसी चीज को ठान लूं तो उसे कर के ही मानती हूं।

अंजुम ने आगे कहा, ‘कुछ साल पहले मैंने अपने माता-पिता का घर सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उन्होंने कहा था कि मैं उनके घर में रहकर मॉडल नहीं बन सकती हूं। मैं अपने करियर को लेकर काफी सीरियस थी। इसलिए मैंने वह घर छोड़ दिया क्योंकि मुझे जिंदगी में बहुत कुछ करना था। आज मुझे मेरे फैसले पर भी काफी गर्व होता है क्योंकि अगर मैं घर नहीं छोड़ती तो आज यहां नहीं पहुंचती, जहां मैं हूं।’

आपको बता दें कि अंजुम ने शो ‘कुंडली भाग्य’ से सफलता हासिल की थी। शो में अभिनेत्री के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी सराहा भी गया था। अब अभिनेत्री रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। फैंस अंजुम की शो में एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
