आज-कल की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने लिए वक्त निकाल पाते हैं। जबकि हर कोई खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहता है। खूबसूरत दिखने के लिए स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। स्किन को आराम देने का सबसे अच्छा तरीका फेशियल ही बताया जाता है। अगर आपके पास पार्लर जाकर फेशियल कराने का समय नहीं है तो आप होममेड फेशियल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
हालांकि घर पर किया गया फेशियल आपको काफी अच्छा रिजल्ट तो नहीं देता है, पर इससे आपकी स्किन में काफी बदलाव आता है। इसके साथ ही समय और पैसे की भी बचत हो जाती है क्योंकि पार्लर में फेशियल कराने के लिए पहले तो काफी समय अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफी हजारों रुपये भी खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप इस तरह के फिजूलखर्ची से बचना चाहते हैं तो घर पर ही फेशियल कर सकते हैं। बस आपको घर पर फेशियल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आज इन्हीं बातों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
सारा मेकअप करें साफ
घर पर फेशियल करते वक्त सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें। चेहरे पर ना तो मेकअप होना चाहिए और ना ही धूल और गंदगी। चाहें तो फेशियल से पहले अपने चेहरे को अच्छे से फेसवॉश से धो लें।
स्किन टाइप का रखें ध्यान
अगर आप नहीं चाहतीं कि फेशियल करने के बाद आपकी स्किन ग्लोइंग और फ्लॉलेस लगने की जगह पैची, डल दिखे तो ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन टाइप को सूट करते हों। फेशियल करने से पहले अपनी स्किन का टाइप जरूर पता कर लें।
जरूर लें स्टीम
फेशियल के वक्त स्टीम लेना काफी जरूरी होता है। ऐसा करने से पानी से निकलने वाली भाप चेहरे को पोर्स को खोल देती है। जिसके बाद स्किन को साफ करना और ज्यादा आसान हो जाता है। इससे स्किन की गंदगी भी साफ हो जाती है।
फोन से रहें दूर
फेशियल स्किन को राहत देने के लिए कराया जाता है। ऐसे में अगर आप फेशियल कराते वक्त फोन का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपका मन शांत नहीं रहेगा। फोन और लैपटॉप स्क्रीन से निकलने वाले रेडिएशन्स भी आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक हैं। हो सके तो आंखों पर खीरे की स्लाइस रखकर पॉवर नेप ले लें।