सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे जारी होने वाले हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा अब एसएमएस पर भी पा सकेंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं-12वीं के नतीजे जारी करने वाला है। परीक्षा दे चुके करीब 38 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से नतीजों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों Results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों के पास मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट पाने का विकल्प मौजूद है। आइए जानते हैं मोबाइल पर कैसे मिलेगा रिजल्ट?
मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर CBSE 10 अथवा CBSE 12 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर, 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के जरिए रिजल्ट आपको मिल जाएगा। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि जारी किया गया नंबर साल 2022 का है। यदि सीबीएसई की अधिसूचना में नंबर को लेकर कोई बदलाव किया जाएगा तो नया नंबर ही लागू होगा।
टॉपर्स की सूची मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी
सीबीएसई की ओर से आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची जारी नहीं की जाती है और न ही कोई मेरिट लिस्ट जारी होती है। सीबीएसई ने इस संबंध में कारण बताते हुए अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगे कहा कि इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर करता है। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023, 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख छात्र, जबकि 12वीं में 12 लाख छात्र शामिल हुए थे।