नाइजीरियाई संगीतकार रैपर रेमा 12 मई से भारत में ‘रेमा कैलम डाउन इंडिया’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रेमा के लिए कॉस्टयूम डिजाइन किए हैं। वहीं, अभिनेत्री और गायिका जहरा एस खान ‘रेमा कैलम डाउन इंडिया’ में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में होगा।
मुंबई में आयोजित होने जा रहे बहुप्रतीक्षित संगीत कार्यक्रम ‘रेमा कैलम डाउन इंडिया’ टूर में मंच साझा करने के लिए अभिनेत्री और गायिका जहरा एस खान काफी उत्साहित हैं। जहरा एस खान कहती हैं, ‘मैं रेमा की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं, उनके शो में भाग लेना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। इस शो में अपने गाने के परफॉर्मेंस को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं।
नाइजीरियाई संगीतकार रेमा अपने ‘रेमा काम डाउन इंडिया’ टूर के दौरान दिल्ली में 12 मई मुंबई में 13 मई और हैदराबाद में 14 मई को पहली बार परफॉर्म करने जा रहे हैं। रेमा का पूरा नाम डिवाइन इकुबोर हैं और उन्हें पेशेवर रूप से रेमा के नाम से जाना जाता है । रेमो एक नाइजीरियाई गायक, गीतकार और रैपर हैं जिन्हे ‘डुम्बी’ गीत के जरिए अच्छी लोकप्रियता मिली थी। वह अपने हिट सिंगल ‘काम डाउन’ के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं।
अभिनेत्री और गायिका जहरा एस खान बीते जमाने की अभिनेत्री गायिका सलमा आगा की बेटी हैं। उन्होंने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत यशराज बैनर की फिल्म ‘औरंगजेब’ में साशा खान के नाम से की थी। वह हिंदी फिल्म ‘देसी कट्टे’ में भी बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं। ‘देसी कट्टे’ व्यवसायिक रूप से कुछ खास सफल फिल्म नहीं थी। साशा आगा खान को ही अब जहरा एस खान के नाम से जाना जाता है।