पुलवामा जिला के द्रबगाम इलाके में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। इनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। मारे गए आतंकियों की पहचान जुनैद शीरगोजरी, फैजल नजीर बट और इरफान अहमद मलिक निवासी पुलवामा के रूप में हुई है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को पुलवामा के द्रबगाम इलाके में सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया । रात भर से जारी मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दो और आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस मुठभेड़ की पृष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलवामा मुठभेड़ के तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। इनके कब्जे से दो एके 47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है।