राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को महाराष्ट्र में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीआरआई ने मुंबई में 3.35 किलोग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 2.1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआरआई ने खुफिया इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सोना जब्त करने के बाद 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई अधिकारियों द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध पारगमन यात्री को रोके जाने के बाद अंगूठी का भंडाफोड़ हुआ और पेस्ट के रूप में 3.35 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। डीआरआई के अनुसार, भारत में सोने की तस्करी में शामिल यात्री बैंकॉक से दुबई और इसके विपरीत यात्रा करते थे, और भारत में पारगमन के दौरान, वे सोने को हवाई अड्डे पर काम करने वाले कर्मचारियों को सौंप देते थे।
ऐसे चल रहा रैकेट
डीआरआई के मुताबिक, सोना पेस्ट के रूप में बरामद किया गया। इसका वजन करीब 3.35 किलोग्राम बताया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत करीब 2.1 करोड़ रुपये आंकी गई है। एयरपोर्ट के कर्मचारी इस तस्करी के सोने को एयरपोर्ट के बाहर ले जाते थे और विभिन्न स्थानों पर अगले व्यक्ति को सौंपते थे।