Search
Close this search box.

25 हजार से ज्यादा विमानों की आवाजाही वाला सूबे का तीसरा एयरपोर्ट बना प्रयागराज

Share:

प्रयागराज एयरपोर्ट के खाते में एक नई उपलब्धि दर्ज हुई है। प्रयागराज सूबे का तीसरा एयरपोर्ट बन गया है, जहां महज 52 माह में ही 25 हजार से ज्यादा विमानों की आवाजाही हो चुकी है। प्रदेश में अभी लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही इस मामले में प्रयागराज से आगे हैं।

प्रयागराज एयरपोर्ट के खाते में एक नई उपलब्धि दर्ज हुई है। प्रयागराज सूबे का तीसरा एयरपोर्ट बन गया है, जहां महज 52 माह में ही 25 हजार से ज्यादा विमानों की आवाजाही हो चुकी है। प्रदेश में अभी लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही इस मामले में प्रयागराज से आगे हैं। हालांकि, यह दोनों इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, जबकि प्रयागराज से सिर्फ घरेलू उड़ानें ही संचालित होती हैं।प्रयागराज एयरपोर्ट का नया टर्मिनल यात्रियों की आवाजाही के लिए कुंभ मेले के पूर्व एक जनवरी 2019 को खोला गया था। तब से अब तक प्रयागराज एयरपोर्ट के खाते में तमाम उपलब्धियां दर्ज हो चुकी हैं। प्रदेश में ग्राहक संतुष्टि के मामले में घरेलू एयरपोर्ट की श्रेणी में प्रयागराज एयरपोर्ट पहले स्थान पर है।एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जारी किए गए अप्रैल 2023 के आंकड़ों से पता चला कि प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही 25 हजार के पार हो गई है। 31 मार्च 2023 तक यहां 24581 विमानोंं का आवागमन हो चुका था। फिलहाल 30 अप्रैल 2023 तक यह संख्या 25247 हो गई है। इस तरह से यहां 52 माह में 19.27 लाख यात्रियों का भी आवागमन हो चुका है। एक दो माह में यह संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी

इन शहरों के लिए है सीधी विमान सेवा

इंडिगो – मुंबई, पुणे, बंगलुरु, भुवनेश्वर, रायपुर, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, देहरादून

एलाइंस एयर – दिल्ली, देहरादून, बिलासपुर

इस तरह से बढ़ रही विमानों की आवाजाही

वर्ष – उड़ानों की संख्या

2019 – 4470

2020 – 3968

2021 – 6385

2022 – 7836

2023 – 2588 (अप्रैल तक)

हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में साल दर साल इजाफा होता जा रहा है। इसी वजह से विमानों की आवाजाही भी बढ़ी है। वर्ष 2025 के पूर्व महाकुंभ तक कुछ अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं। –  आरआर पांडेय, निदेशक प्रयागराज एयरपोर्ट
आम आदमी भी अब हवाई सफर कर रहा है। बीते चार वर्ष में प्रयागराज का देश के कई शहरों से सीधा हवाई संपर्क हो चुका है। 25 हजार से ज्यादा विमानों की आवाजाही एक बड़ी उपलब्धि है। – केशरी देवी पटेल, सांसद एवं अध्यक्ष प्रयागराज एयरपोर्ट सलाहकार समिति

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news