Search
Close this search box.

‘वेस्टलैंडर्स’ में स्टार-लॉर्ड को आवाज देने पर सैफ का खुलासा, बताया कैसा था ऑफर मिलने का अनुभव

Share:

अभिनेता सैफ अली खान लंबे समय से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन रहे हैं। मार्वल की ‘वेस्टलैंडर्स’ में मशहूर सुपरहीरो पीटर क्विल उर्फ स्टार-लॉर्ड को आवाज देने के लिए चुना गया था।

बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। जहां वह जल्द ही ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में शिवभक्त और राक्षस राज रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं फिलहाल अभिनेता हलीवुड फिल्म ‘वेस्टलैंडर्स’ में पीटर क्विल के किरदार को अपनी आवाज देने के लिए चर्चाओं में हैं। फैंस इसके लिए काफी समय से उत्साहित थे। अब अभिनेता ने बताया कि आखिर उन्हें यह ऑफर मिलने पर कैसा लगा था।

Saif Ali Khan Reacts on giving voice to Star Lord in Marvel Guardians of the galaxy 3 Wastelanders no brainer
सैफ अली खान – फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेता सैफ अली खान लंबे समय से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन रहे हैं। एक्टर काफी वक्त से बहुत खुश थे क्योंकि उन्हें मार्वल की ‘वेस्टलैंडर्स’ में मशहूर सुपरहीरो पीटर क्विल उर्फ स्टार-लॉर्ड को आवाज देने के लिए चुना गया था। सैफ अली खान के लिए, ‘गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ के किरदार को आवाज देना  केवल एक सुपरहीरो की भूमिका निभाने के बारे में नहीं था, बल्कि यह एक गलत और जटिल कैरेक्टर के दिमाग में घुसना था।

Saif Ali Khan Reacts on giving voice to Star Lord in Marvel Guardians of the galaxy 3 Wastelanders no brainer
कैरेक्टर के बारे में बता करते हुए सैफ अली खान ने कहा, ‘फिल्म का लेखन उच्च पायदान पर है और वॉयस एक्टिंग करने से वास्तव में एक अभिनेता के प्रदर्शन में विस्तार होता है। इसके साथ ही आप अपने दिमाग में चल रही कल्पनाओं के साथ उड़ान भर सकते हैं क्योंकि आपका दिमाग बटाने के लिए कोई भी सीन नहीं होता है। वॉइस एक्टिंग करना एक अभिनेता के लिए एक पूरी तरह से अलग केल है और मैं शुरू से ही इसकी तरफ आकर्षित था। लेखन बहुत अच्छा था, हर भावना को खूबसूरती से गढ़ा गया था। जब मुझे भूमिका की पेशकश की गई थी, तो मुझे विश्वास नहीं हुआ था। मार्वल हमेशा से ही एक ताकत रहा है और इसका ऑडिबल प्लेटफॉर्म हैरान कर देने वाला है।’
Saif Ali Khan Reacts on giving voice to Star Lord in Marvel Guardians of the galaxy 3 Wastelanders no brainer
अलग-अलग दुनिया से आने के बावजूद, सैफ अली खान ने स्टार-लॉर्ड को गहराई से समझा और उन्हें दर्शकों को वही एक्सपीरिएंस दिया। अभिनेता बोले, ‘स्टार-लॉर्ड के अपने संघर्ष हैं और उन्होंने गलतियां की हैं, लेकिन आखिर में, वह लड़ते रहते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं। यही मुझे कैरेक्टर के बारे में पसंद है और उनकी लचीलापन की सुंदरता सीरीज से दर्शकों को जोड़े रखने का एकमात्र कारण है।’

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news