हिंदी सिनेमा में अभिनय करने वाले अभिनेताओं की जोड़ी के रूप में मशहूर हो चले खुराना ब्रदर्स के बड़े भाई आयुष्मान खुराना ने अब अपने छोटे भाई अपारशक्ति के किरदारों से सबक लेने का फैसला कर लिया है। आयुष्मान जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि अपारशक्ति ने इसके पहले फिल्म ‘स्त्री’ में अपने किरदार से खूब लोकप्रियता पाई और अब वह वेब सीरीज ‘जुबली’ के अपने किरदार से मुंबई फिल्म जगत में एकदम से लाइमलाइट में आ गए हैं।
मुंबई में चल रहे फिक्की फ्रेम्स के पहले दिन आयुष्मान खुराना फि मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान आयुष्मान ने बताया कि जल्द ही वह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस दौरान आयुष्मान ने फिल्में बनाने वालों के बारे में बनी धारणा को भी गलत बताया। वह कहते हैं, ‘हमारे समाज में एक धारणा है कि जो लोग ज्यादा फिल्में बनाते हैं वह ज्यादा फिल्में देखते भी हैं लेकिन यह सच नहीं है। मुझे लगता है हम अभिनेताओं को कला की समझ होना जरूरी है, जिंदगी की समझ होना जरूरी है। एक अभिनेता के तौर हम जो चीज फिल्में देख कर नहीं समझ सकते हैं वह छोटे शहरों में जा कर, लोगों से मिल कर, उनकी जिंदगियों को समझ कर सीख सकते हैं।’
अपने संगीत प्रेम के बारे में आयुष्मान ने कहा, ‘संगीत की बात करूं तो मेरे हिसाब से संगीत मेरा पहला प्यार है। मैं हर दिन किसी न किसी नए कलाकार की खोज करता हूं। मैं अलग अलग तरह के गाने सुनता हूं। मुझे हिदुस्तानी क्लासिकल, गजल, सूफी हर तरह का गाने सुनना और गाना पसंद है। मैं फिल्मों के बिना रह सकता हूं लेकिन संगीत के बिना नहीं रह सकता हूं।’
सिनेमा के नए माध्यम ओटीटी के बारे में अपनी राय देते हुए आयुष्मान ने कहा ‘ओटीटी का आना अपने आप में एक बहुत बड़ी क्रांति है। ओटीटी आईपीएल की तरह है जहां हर दिन नई प्रतिभाओं को मौका मिल रहा है। हाल ही में मैंने ‘जुबली’ देखी। ये एक बहुत ही खूबसूरत सीरीज है। ‘जुबली’ में मेरा भाई अपारशक्ति भी है और जिस तरह का अभिनय उसने ‘जुबली’ में किया है वह काबिले तारीफ है। मुझे अपारशक्ति पर गर्व है।’
जब आयुषमान से पूछा गया कि अब आगे वह किस तरह के अलहदा किरदार करना चाहते हैं, आयुष्मान ने छूटते ही कहा, ‘एक हॉरर कॉमेडी, आप इसको इशारा भी समझे सकते हैं। क्योंकि, आपको जल्दी ही मेरी कोई हॉरर कॉमेडी फिल्म देखने को मिल सकती है। मैं आने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत उत्साहित हूं। हर बार की तरह यहां भी आपको आयुष्मान खुराना वाला एक तड़का दिखेगा।’
अपने सबसे कठिन किरदार के बारे में पूछे जाने पर आयुष्मान कहते हैं, ‘मुझे लगता है ‘आर्टिकल 15’ का अयान रंजन मेरा अब तक का सबसे ज्यादा खपा देने वाला किरदार था। मेरी सभी फिल्मों में से वह एक ऐसी फिल्म थी जो समाज की एक भयावह सच्चाई को बता रही थी। इस तरह का मुद्दा मेरे लिए एकदम नया था क्योंकि मैं पहली बार जातिवाद को नजदीकी से समझ रहा था। उस किरदार ने मुझ पर व्यक्तिगत रूप से असर डाला था।’