आरसीबी और लखनऊ के मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी बहस हुई थी। मैच के बाद नवीन ने विराट के साथ बात करने से मना कर दिया। उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
लखनऊ और बैंगलोर के मैच में दूसरी पारी के 17वें ओवर के दौरान विराट कोहली के कुछ कहने के बाद नवीन उल हक के साथ उनकी बहस शुरू हुई। इसके बाद कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बातचीत हुई। आरसीबी ने मैच 18 रन से जीता और हाथ मिलाने के दौरान फिर से नवीन उल हक और कोहली भिड़ गए। बाकी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया। इसके बाद कोहली और लखनऊ के काइल मेयर्स बात कर रहे थे। ऐसे में गौतम गंभीर आए और मेयर्स को विराट से दूर ले गए। इसके बाद गंभीर और कोहली के बीच तीखी बहस हुई। अंत में लखनऊ के कप्तान राहुल और विराट ने काफी देर तक बात की। इस घटना के बाद कोहली और गंभीर की पूरी मैच फीस काट ली गई। वहीं, नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।
श्रीलंका प्रीमियर लीग में क्या हुआ था?
श्रीलंका प्रीमियर लीग के छठे मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। कैंडी टस्कर्स ने इस मैच में गाले ग्लैडिएटर्स को 25 रनों से हरा दिया था। मैच के दौरान नवीन को ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपशब्द बोलते हुए देखा गया। ऐसे में मुनाफ पटेल सहित टस्कर्स के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों ने युवा अफगान गेंदबाज को हाथापाई से बचाने की कोशिश की, लेकिन नवीन भिड़ने के लिए तैयार थे। मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब अफरीदी और नवीन एक-दूसरे के सामने आए। अफरीदी ने मुस्कुराते हुए नवीन से पूछा कि वह आमिर से क्या कह रहे थे। जवाब में नवीन ने विशेष रूप से अपमानजनक जवाब दिया, जिसके बाद अफरीदी आगबबूला हो गए थे।