वाइस मीडिया दिवालिया होने की कगार पर पहुंचा, रिपोर्ट में दावा- संभावित खरीदारों की तलाश जारी
मीडिया वेबसाइट वाइस एंड मदरबोर्ड की मूल कंपनी वाइस मीडिया ग्रुप दिवालिया होने की अर्जी दाखिल करने की कगार पर पहुंच गई है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। टाइम्स ने मामले से परिचित दो लोगों के हवाले से कहा है कि इसकी फाइलिंग आने वाले हफ्तों में की जा सकती है।
पिछले कुछ महीनों से खरीदार की तलाश कर रही कंपनी
रिपोर्ट के मुताबिक, वाइस दिवालिया घोषित करने से बचने के लिए पिछले कुछ महीनों से कंपनी को खरीदने के लिए खरीदार की तलाश कर रही है। खबरों के अनुसार पांच कंपनियां कथित तौर पर दिवालिया होने की स्थिति में वाइस को खरीदने में रुचि रखती हैं। हालांकि, मामले से परिचित लोगों के अनुसार, वाइस को किसी अन्य कंपनी की ओर से अधिग्रहित किए जाने की संभावना बहुत कम है।यदि कंपनी दिवालियापन के लिए आवेदन करती है, तो ऋण-धारक फोर्ट इन्वेस्टमेंट ग्रुप कंपनी को नियंत्रित कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिवालियापन की स्थिति में डिज्नी और फॉक्स सहित वाइस के अन्य निवेशकों को निवेश रिटर्न नहीं मिलेगा।
दिवालियापन फाइलिंग की स्थिति में भी चलता रहेगा कंपनी का परिचालन
वाइस मीडिया ग्रुप रणनीतिक विकल्पों और योजना के व्यापक मूल्यांकन में लगा हुआ है। वाइस ने सोमवार को टाइम्स को दिए एक बयान में कहा कि कंपनी, उसके बोर्ड और हितधारक कंपनी के लिए सबसे अच्छा रास्ता खोजने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। किसी भी दिवालियापन फाइलिंग की स्थिति में कंपनी के सामान्य रूप से परिचालन जारी रखने की उम्मीद है।वाइस की वैल्युएशन 2017 में 5.7 बिलियन डॉलर हो गई थी जब निजी इक्विटी फर्म टीबीजी ने कंपनी में 450 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। हालांकि 2021 में यह घटकर 3 बिलियन डॉलर हो गई। द टाइम्स ने बताया कि वाइस का मूल्यांकन अब 2017 के अंश के आधार पर किया जा रहा है क्योंकि कंपनी ने संभावित खरीदार की तलाश कर ली है।