Realme 11 Pro+ 5G को Geekbench पर लिस्ट किया गया है जहां फोन का मॉडल नंबर “Realme RMX3740” है। इसके बारे में सबसे पहले मायस्मार्टप्राइस ने जानकारी दी है। लिस्टिंग के मुताबिक Realme 11 Pro+ 5G में MT6877V/TTZA प्रोसेसर मिलेगा जिसे मीडियाटेक Dimensity 7050 माना जा रहा है। यह प्रोसेसर Dimensity 1080 का री-ब्रांडेड वर्जन है।
Realme 11 Pro+ 5G की लॉन्चिंग चीन में 10 मई को होने जा रही है, लेकिन उससे पहले फोन के तमाम फीचर्स हर रोज सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर से Realme 11 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन लीक हुई है। Realme 11 Pro+ 5G को बेंचमार्क साइट पर देखा गया है जिससे फोन के प्रोसेसर, मेमोरी और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिली
Realme 11 Pro+ 5G को Geekbench पर लिस्ट किया गया है जहां फोन का मॉडल नंबर “Realme RMX3740” है। इसके बारे में सबसे पहले मायस्मार्टप्राइस ने जानकारी दी है। लिस्टिंग के मुताबिक Realme 11 Pro+ 5G में MT6877V/TTZA प्रोसेसर मिलेगा जिसे मीडियाटेक Dimensity 7050 माना जा रहा है। यह प्रोसेसर Dimensity 1080 का री-ब्रांडेड वर्जन है।
गीकबें लिस्टिंग के मुताबिक बेंचमार्क रिपोर्ट में Realme 11 Pro+ 5G ने सिंगल कोर और मल्टीकोर में क्रमशः 838 और 2302 अंक हासिल किए हैं। लिस्टिंग से फोन के रैम के बारे में भी जानकारी मिली है। Realme 11 Pro+ 5G को 12 जीबी तक रैम के साथ पेश किया जाएगा।
अब जहां तक कैमरे का सवाल है तो Realme 11 Pro+ 5G में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा जिसका अपर्चर f/1.4 होगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस होगा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Realme 11 Pro+ 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ 1260Hz का पल्स विद्थ मॉड्यूलेशन (PWM) का सपोर्ट मिलेगा।