Search
Close this search box.

पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने गोवा में भी काटी फरारी, पुलिस को भनक लगने से पहले हुआ फरार

Share:

उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम पुलिस के लिए पहेली बनकर रह गया है। पता लगा है कि वह पुलिस को भनक लगने के पहले ही वह मेरठ से निकलकर गोवा चला गया था। वहां से भी उसने ठिकाना बदल लिया है।

उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम पुलिस के लिए पहेली बनकर रह गया है। पता लगा है कि वह पुलिस को भनक लगने के पहले ही वह मेरठ से निकलकर गोवा चला गया था। वहां से भी उसने ठिकाना बदल लिया है। शक है कि गोवा में सुरक्षित ठिकाना बनाने में लखनऊ के एक बिल्डर ने उसकी मदद की थी। पुलिस इसकी तस्दीक करने में जुटी हुई है।

उमेश पाल हत्याकांड को हुए 66 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पांच लाख रुपये का इनामी गुड्डू मुस्लिम अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है। उसकी तलाश में लगी एसटीएफ भी नाकाम है। हालांकि, उसकी तलाश में मेरठ, नासिक, झांसी, ओडिशा समेत अन्य जगहों पर पुलिस व एसटीएफ दबिश दे चुकी है। मालूम हुआ है कि वह मेरठ से निकलकर कुछ दिनों के लिए गोवा भी पहुंचा था। वहां एक स्थानीय अपराधी की मदद से वह कुछ दिनों तक फरारी काटता रहा। हालांकि, पुलिस टीमों को इसकी भनक लगने के पहले ही वह गोवा से भी निकल भागा। फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि गोवा के अपराधी से गुड्डू मुस्लिम का संपर्क कैसे हुआ।

हिस्ट्रीशीटर बिल्डर की भी गोवा में मिली थी लोकेशन

उमेश पाल हत्याकांड के बाद लखनऊ के एक हिस्ट्रीशीटर बिल्डर की लोकेशन भी कुछ दिनों के लिए गोवा में मिली थी। यह वही बिल्डर है, जो उमेशपाल हत्याकांड से पहले लगातार गुड्डू मुस्लिम के संपर्क में था। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर कई बार बातें हुई हैं। कॉल डिटेल रिपोर्ट से पुलिस को इसके पुख्ता सबूत मिले हैं। इसी कारण शक है कि गुड्डू मुस्लिम को फरारी काटने के लिए गोवा का सुरक्षित ठिकाना कहीं इसी बिल्डर ने उपलब्ध नहीं कराया।

दिल्ली पुलिस भी गिरफ्तारी में जुटी

अवैध शस्त्र रखने के एक मुकदमे में आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश दिल्ली पुलिस को भी है। दरअसल, मार्च में पकड़े गए विदेशी असलहों के तस्कर अवतार सिंह व माफिया अतीक के बेटे असद के मददगार खालिद, जीशान व जावेद ने गुड्डू मुस्लिम का नाम कबूला है। उमेश पाल हत्याकांड से कुछ दिन पहले ही अवतार ने खालिद को 10 विदेशी असलहाें की सप्लाई की थी। इस मामले में पूछताछ के लिए गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी स्थित पैतृक घर के दरवाजे पर दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी चिपकाया था। बमबाज को न आना था, न ही वह आया। अगर उसकी गिरफ्तारी हो सकी तो दिल्ली पुलिस उससे असलाह आपूर्ति पर पूछताछ करेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news