एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। एनटीए ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा केंद्र, नाम, जन्मतिथि, परीक्षा का माध्यम आदि ऑनलाइन जांच लें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-2023 के लिए देशभर में 499 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा विदेश के 14 शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। परीक्षा में करीब 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। नीट-2023 का आयोजन 7 मई को दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5.20 मिनट तक किया जाएगा।एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। एनटीए ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा केंद्र, नाम, जन्मतिथि, परीक्षा का माध्यम आदि ऑनलाइन जांच लें। यदि कोई दिक्कत हो तो एनटीए हेल्पलाइन पर ईमेल और फोन कर मदद मांग सकते हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाद में अपलोड किए जाएंगे।