Search
Close this search box.

सीयूईटी यूजी आवेदन फॉर्म में बदलाव का मौका, एनटीए ने दिए दो दिन

Share:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) आवेदन फॉर्म को अपडेट करने के लिए विंडो खोली है।

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) आवेदन फॉर्म को अपडेट करने के लिए विंडो खोली है। परीक्षा के लिए आवेदक कर चुके उम्मीदवारों के पास दो दिन का मौका है, यदि वे अपने आवेदन पत्र में कोई अपडेट करना चाहते हैं तो यह उनके लिए सुनहरा अवसर है। वे  अपने CUET UG 2023 आवेदन फॉर्म में अपने विवरण को ऑनलाइन cuet.samarth.ac.in पर 2 मई 2023 तक बदल सकेंगे।

CUET UG 2023 Exam 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

सीयूईटी 2023 यूजी 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों की संख्या और उनके विषय विकल्पों के आधार पर कई दिनों में तीन पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

CUET UG 2022 Exam 11 लाख छात्र हुए थे शामिल

पिछले साल, NTA ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच छह चरणों में CUET UG 2022 परीक्षा आयोजित की, जो देश भर के 259 शहरों में 489 केंद्रों पर विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए पहली सामान्य प्रवेश परीक्षा थी। परीक्षा छह चरणों में आयोजित की गई थी और लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से लगभग 10 से 11 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। एनटीए ने सितंबर 2022 में कहा कि उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में विषयों के 54,555 अद्वितीय संयोजनों के लिए आवेदन किया है। प्रश्न पत्रों की कुल संख्या 2,219 थी और प्रश्नों की संख्या 50,476 थी।

CUET UG ऐसे करें अपडेट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • आवेदन सुधार लिंक पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो पर CUET UG एप्लिकेशन नंबर, CUET UG पासवर्ड डालें और साइन इन करें।
  • सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन पत्र संपादित करें और सबमिट करें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 21 मई 2023 से सीबीटी (कंप्यूटर आधारित मोड) में पूरे भारत और भारत के बाहर 24 शहरों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET (UG)2023 आयोजित करेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news