उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि यूपी को अपराधमुक्त बनाकर योगी सरकार सुशासन की स्थापना कर रही है। अब तक प्रयागराज का जो विकास हुआ है,वह तो सिर्फ झांकी थी। अभी पूरी पिक्चर बाकी है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि यूपी को अपराधमुक्त बनाकर योगी सरकार सुशासन की स्थापना कर रही है। अब तक प्रयागराज का जो विकास हुआ है,वह तो सिर्फ झांकी थी। अभी पूरी पिक्चर बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के विकास के लिए भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं, ताकि इसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई पड़े। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के अंदर सपा की सरकार थी तो गुंडों का साम्राज्य था, लेकिन अब योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।हमारी सरकार ने संकल्प अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार में पैरवी की गई होती मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को बहुत पहले ही सजा मिल गई होती। धीरे-धीरे सरकारी नौकरियों से भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव में सपा- बसपा, कांग्रेस का दम निकल चुका है। इस अवसर पर महापौर पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने जीत का आशीर्वाद मांगा।