आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जिले में शनिवार शाम पांच बजे से सुबह के पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। फिलहाल यह कर्फ्यू ऐसे ही जारी रहेगा। जिले में सीआरपीसी की धारा 144 भी लगी हुई है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद है।
मणिपुर के हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर की एक सरकारी इमारत में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। इस घटना के बाद ही जिले में शनिवार से रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि लोगों के एक समूह ने आधी रात के करीब तुईबोंग इलाके में रेंज वन अधिकारी के कार्यालय की इमारत में आग लगा दी। इस आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को बुलाया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में लाखो की संपत्ति नष्ट हो गई और कार्यालय के कुछ दस्तावेज भी जल गए।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जिले में शनिवार शाम पांच बजे से सुबह के पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। फिलहाल यह कर्फ्यू ऐसे ही जारी रहेगा। जिले में सीआरपीसी की धारा 144 भी लगी हुई है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद है।