Search
Close this search box.

‘कश्मीर फाइल्स की शिकायत क्यों करते हैं उदारवादी’ सुधीर मिश्रा ने कसा तंज, विवेक ने किया रिएक्ट

Share:

हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘चमेली’, ‘ये साली जिंदगी’ जैसी सामाजिक फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले सुधीर मिश्रा इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। वजह नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर स्टारर उनकी आगामी फिल्म ‘अफवाह’ है। लेकिन हाल ही में सुधीर मिश्रा ने पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर शिकायतें करने वाले उदारवादी लोग यानी लिबर्ल्स पर तंज कसा। अब ऐसा कैसे हो सकता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम आए और विवेक अग्निहोत्री चुप रह जाएं। सुधीर मिश्रा के इस ट्वीट पर विवेक ने भी रिएक्ट किया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
Sudhir Mishra slams liberals complaining The Kashmir Files but do not watch their film Vivek Agnihotri react

‘अफवाह’ की रिलीज से पहले, सुधीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उदारवादी, जो विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में शिकायत करते हैं, उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं आते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उदारवादी कश्मीर फाइल्स की शिकायत करते हैं। क्यों? विवेक अग्निहोत्री ने एक फिल्म बनाई और उसके दर्शक सिनेमाघरों में आए और उसे देखा। लेकिन जब हम फिल्में बनाते हैं तो हमारे दर्शक, जो विवेक की आलोचना करते हैं, वे अपने घर पर बैठते हैं और थिएटर में नहीं आते हैं। क्षमा करें, मुझे यह कहना पड़।’

Sudhir Mishra slams liberals complaining The Kashmir Files but do not watch their film Vivek Agnihotri react

सुधीर मिश्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, विवेक अग्निहोत्री ने उनसे सवाल किया कि ‘उदार कौन है’ और यहां तक कि सुधीर से यह भी पूछा कि क्या वह उनके साथ एक पॉडकास्ट करना चाहेंगे। वह लिखते हैं, ‘उदार कौन होता है? आतंकवाद के खिलाफ फिल्म बनाने वाले या अपनी कला के जरिए आतंकवाद का बचाव/समर्थन करने वाले? या फिर चुप रहने वाले? मुझे लगता है कि इस पर खुली बहस होनी चाहिए लेकिन मुझे नहीं पता कि कोई उदारवादी है या नहीं? इसके लिए तैयार हूं। अगर आप चाहें तो मैं आपके साथ एक पॉडकास्ट कर सकता हूं।’

Sudhir Mishra slams liberals complaining The Kashmir Files but do not watch their film Vivek Agnihotri react

विवेक अग्निहोत्री का ऐसा रिएक्शन देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ दिनों में हमें सुधीर मिश्रा और विवेक अग्निहोत्री के बीच कई ट्वीट्स का अदान-प्रदान देखने को मिल सकता है। यह मामला कितना तूल पकड़ता है यह तो वक्त ही बताएगा। सुधीर मिश्रा की अपकमिंग फिल्म ‘अफवाह’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर और सुमीत व्यास मुख्य भूमिका में हैं। यह एक सोशल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक अफवाह किसी की भी जिंदगी बदल सकती है। ‘अफवाह’ अगले शुक्रवार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Sudhir Mishra slams liberals complaining The Kashmir Files but do not watch their film Vivek Agnihotri react

विवेक अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो निर्देशक की अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ होगी, जो कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, और सप्तमी गौड़ा के साथ अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। उम्मीद है कि फिल्म रह भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर रिलीज की जा सकती है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ से होगा, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news