हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘चमेली’, ‘ये साली जिंदगी’ जैसी सामाजिक फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले सुधीर मिश्रा इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। वजह नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर स्टारर उनकी आगामी फिल्म ‘अफवाह’ है। लेकिन हाल ही में सुधीर मिश्रा ने पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर शिकायतें करने वाले उदारवादी लोग यानी लिबर्ल्स पर तंज कसा। अब ऐसा कैसे हो सकता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम आए और विवेक अग्निहोत्री चुप रह जाएं। सुधीर मिश्रा के इस ट्वीट पर विवेक ने भी रिएक्ट किया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
‘अफवाह’ की रिलीज से पहले, सुधीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उदारवादी, जो विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में शिकायत करते हैं, उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं आते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उदारवादी कश्मीर फाइल्स की शिकायत करते हैं। क्यों? विवेक अग्निहोत्री ने एक फिल्म बनाई और उसके दर्शक सिनेमाघरों में आए और उसे देखा। लेकिन जब हम फिल्में बनाते हैं तो हमारे दर्शक, जो विवेक की आलोचना करते हैं, वे अपने घर पर बैठते हैं और थिएटर में नहीं आते हैं। क्षमा करें, मुझे यह कहना पड़।’
सुधीर मिश्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, विवेक अग्निहोत्री ने उनसे सवाल किया कि ‘उदार कौन है’ और यहां तक कि सुधीर से यह भी पूछा कि क्या वह उनके साथ एक पॉडकास्ट करना चाहेंगे। वह लिखते हैं, ‘उदार कौन होता है? आतंकवाद के खिलाफ फिल्म बनाने वाले या अपनी कला के जरिए आतंकवाद का बचाव/समर्थन करने वाले? या फिर चुप रहने वाले? मुझे लगता है कि इस पर खुली बहस होनी चाहिए लेकिन मुझे नहीं पता कि कोई उदारवादी है या नहीं? इसके लिए तैयार हूं। अगर आप चाहें तो मैं आपके साथ एक पॉडकास्ट कर सकता हूं।’
विवेक अग्निहोत्री का ऐसा रिएक्शन देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ दिनों में हमें सुधीर मिश्रा और विवेक अग्निहोत्री के बीच कई ट्वीट्स का अदान-प्रदान देखने को मिल सकता है। यह मामला कितना तूल पकड़ता है यह तो वक्त ही बताएगा। सुधीर मिश्रा की अपकमिंग फिल्म ‘अफवाह’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर और सुमीत व्यास मुख्य भूमिका में हैं। यह एक सोशल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक अफवाह किसी की भी जिंदगी बदल सकती है। ‘अफवाह’ अगले शुक्रवार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
विवेक अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो निर्देशक की अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ होगी, जो कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, और सप्तमी गौड़ा के साथ अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। उम्मीद है कि फिल्म रह भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर रिलीज की जा सकती है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ से होगा, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।