उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन के मायके से शुक्रवार को एक फाइल बरामद हुई। इस फाइल में एक स्क्रिप्ट लिखी हुई है, जो देवरिया जेलकांड के पीड़ित मोेहित जायसवाल से शाइस्ता व अतीक के वकील के बीच फोन पर हुई बातचीत की है।
उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन के मायके से शुक्रवार को एक फाइल बरामद हुई। इस फाइल में एक स्क्रिप्ट लिखी हुई है, जो देवरिया जेलकांड के पीड़ित मोेहित जायसवाल से शाइस्ता व अतीक के वकील के बीच फोन पर हुई बातचीत की है। खास बात यह है कि इसके मुताबिक, इस बातचीत में अतीक अहमद की बहन सहला भी शामिल थी।शाइस्ता के पिता मो. हारून का घर कसारी मसारी में अतीक के पैतृक मकान के पास ही स्थित है।शुक्रवार को लोग उस समय हैरान रह गए, जब यहां से एक फाइल बरामद हुई। इस फाइल में एक स्क्रिप्ट (पटकथा) थी, जिसे पढ़ने से पता चला कि वह लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बीच फोन पर हुई बातचीत की है। खास बात यह है कि इसमें अतीक के वकील रहे खान सौलत हनीफ और उसकी बहन सहला का भी नाम लिखा थाा। इस स्क्रिप्ट के बरामद होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
अचानक कहां से आई फाइल
बातचीत की स्क्रिप्ट बरामद होने को लेकर कर्ई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि खुले पड़े घर में अचानक यह फाइल कहां से आई। दरअसल हफ्ते भर पहले जब घर के दरवाजे खुले मिले थे, उसी रात पुलिस ने भी यहां दबिश दी थी। हालांकि पुलिस अफसरों ने दबिश की बात से इंकार किया था। अब सवाल यह है कि जब एक बार पुलिस यहां तलाशी ले चुकी है तो फिर अचानक यह फाइल कहां से आई।
एक हफ्ते से गायब हैं शाइस्ता के मायकेवाले
गौरतलब है कि शाइस्ता के मायकेवाले पिछले करीब एक हफ्ते से घर छाेड़कर गायब हैं। लोग तब हैरान रह गए थे, जब एक हफ्ते पहले सुबह घर के दरवाजे खुले मिले। आसपास के लोग भीतर पहुंचे तो यहां पूरा सामान बिखरा पड़ा मिला था। इसके बाद से उसके मायकेवालों का पता नहीं चला। इस घर में शाइस्ता के पिता और उसके दो भाइयों का परिवार रहता था।
पुरानी तस्वीरें भी बरामद
शाइस्ता के मायके से उसकी व अतीक की कई पुरानी तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। इनमें से कुछ उसके परिवार की तस्वीरें हैं, जबकि कुछ तस्वीरें अतीक अहमद की हैं। इन्हीं में वे तस्वीरें भी शामिल हैं जो अतीक के चुनाव लड़ने के वक्त की हैं। इसमें अतीक कई बड़े राजनीतिक लोगों संग दिखाई पड़ रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी हैं, जिनमें अतीक सलाखाें के पीछे दिखाई दे रहा है। सवाल यह है कि तो क्या जेल के भीतर तस्वीरें खींची गईं।