बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की गिनती इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार किड्स में होती है। एक्ट्रेस ने करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता ईशान खट्टर भी नजर आए थे। जान्हवी ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर लिया है। एक्ट्रेस कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

इन दिनों इंटरनेट पर अभिनेत्री का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जान्हवी जिराफ को ‘पक्षी’ कहती नजर आ रही है। वायरल हो रहा यह वीडियो फराह खान के शो ‘बैकबेंचर्स’ का है। शो में एक्ट्रेस अभिनेता वरुण शर्मा के साथ फिल्म ‘रूही’ का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थीं।


वीडियो के वायरल होते ही हर तरफ से कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक यूजर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह पक्षी का मतलब नहीं जानती इसलिए वह भ्रमित हो गई और जिराफ कह गई’, वहीं एक अन्य ने कहा, ‘वह पक्षी के लिए हिंदी शब्द नहीं समझती।’ एक यूजर ने कमेंट भी किया, ‘काइली जेनर की सुअर को चिकन कहने की याद आ गई।’

