केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया,आय के पिरामिड में सबसे नीचे के लोगों के लिए एईपीएस वित्तीय समावेशन को संभव बना रहा है।
आधार से मार्च, 2023 में 2.31 अरब प्रमाणीकरण किए गए। साथ ही, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) से इस दौरान 21.93 करोड़ लेनदेन हुए। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया,आय के पिरामिड में सबसे नीचे के लोगों के लिए एईपीएस वित्तीय समावेशन को संभव बना रहा है। इसकी मदद से मार्च, 2023 में 31.18 करोड़ से ज्यादा ई-केवाईसी किए गए, जो फरवरी के मुकाबले 16.3 फीसदी अधिक हैं। 175 संस्थाएं ई-केवाईसी करती हैं, जिन्होंने अबतक कुल 14.7 अरब ई-केवाईसी पूरे किए हैं
प्रभावी रूप से घटी लागत
मंत्रालय का दावा है, ई-केवाईसी से वित्तीय संस्थानों व दूरसंचार सेवा-प्रदाताओं की ग्राहक अधिग्रहण लागत घटी है। इस तरह से आधार ई-केवाईसी सेवा बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं के लिए पारदर्शी और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने में मदद कर रहा है।
सस्ते स्मार्टफोन का निर्यात 34% घटा
देश के सस्ते मोबाइल फोन के निर्यात में गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार, 20 से 30 हजार रुपये वाले मोबाइल फोन के निर्यात में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह 10 से 20 हजार रुपये में 34% और 10,000 से कम कीमत वाले फोन के निर्यात में 9% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, प्रीमियम और अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी में 60-66% की वृद्धि दर्ज हुई है।
- जनवरी-मार्च तिमाही में स्मार्टफोन निर्यात गिरकर 3.1 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया है। साल-दर-साल आधार पर तिमाही में 19% की गिरावट दर्ज की गई।
- 2022 में ज्यादा इन्वेंट्री, मांग में कमी और पुराने फोन की बढ़ती मांग से ऐसा हुआ। कुल निर्यात में 5जी फोन का हिस्सा 43 फीसदी तक पहुंच गया है।