फरीदकोट में एकबार फिर से असामाजिक तत्वों ने खालिस्तान के नारे लिखकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। सत्र न्यायाधीश आवास को निशाना बनाया गया है।
सेशन जज के घर के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे होने का पता चलते ही पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सेशन जज की कोठी को आते-जाते रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
इससे पहले फरीदकोट की बाजीगर बस्ती के पार्क में खालिस्तान के नारे लिखे मिले थे। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।