उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के गुनाहगार अब तक आरोपी बनाए गए लोगों के अलावा तीन अन्य भी थे। यह वह लोग थे जो बरेली जेल में 11 फरवरी को साजिश रचे जाने के दौरान मौजूद थे और उन्हें शूटरों के एक-एक कदम की जानकारी थी।
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के गुनाहगार अब तक आरोपी बनाए गए लोगों के अलावा तीन अन्य भी थे। यह वह लोग थे जो बरेली जेल में 11 फरवरी को साजिश रचे जाने के दौरान मौजूद थे और उन्हें शूटरों के एक-एक कदम की जानकारी थी। जेल के सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद है। ऐसे में अब धूमनगंज पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।एक दिन पहले ही बरेली जेल का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। इसके मुताबिक 11 फरवरी को उमेश हत्याकांड में शामिल सभी छह शूटराें ने बरेली जेल जाकर अशरफ से मुलाकात की थी। इनमें असद के अलावा गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, अरमान, साबिर शामिल थे। इनके साथ सदाकत भी मौजूद था। एक अहम बात यह है कि इसके अलावा तीन अन्य लोग भी इन लोगों के साथ उस दिन बरेली जेल में दाखिल हुए थे। ऐसे में तय है कि हत्याकांड की साजिश रचे जाने के दौरान यह तीनों भी वहां मौजूद थे और साजिश में हर कदम पर शामिल भी थे।
शूटरों व सदाकत के अलावा जो तीन लोग 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए थे, उनमें से एक ने हाथ में थैला थाम रखा था। इसने सफेद रंग की जैकेट पहन रखी थी। जबकि दो अन्य में से एक ने लाल रंग की टीशर्ट जबकि एक अन्य ने कुर्ता पैजामा व सदरी पहन रखी थी। सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से धूमनगंज पुलिस उन्हें चिह्नित करने में जुट गई है। इसके बाद इन सभी का नाम मुकदमे में शामिल किया जाएगा।