खास बातें
Sarkari naukri 2023: सीआरपीएफ, एचपीएससी, बीएसएफ में नौकरियां निकलीं हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लाइव अपडेट
OPSC Recruitment शैक्षिक योग्यता
ओडिशा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से बीडीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
पद और आयु-सीमा
ओडिशा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 197 डेंटल सर्जन पदों को भरना है, जिनमें से 65 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा एक जनवरी, 2023 को 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
OPSC Dental Surgeons Recruitment 2023
WBP Recruitment शैक्षणिक योग्यता
WB Police Lady Constable Recruitment 2023
पश्चिम बंगाल पुलिस की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1420 लेडी कॉन्स्टेबल की रिक्तियों को भरना है। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स में वेतनमान लेवल -6 के मुताबिक 22,700 रुपये से 58,500 रुपये तक वेतन मिलेगा।
WB Police Lady Constable Recruitment 2023
पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने की इच्छा रखने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) लेडी कॉन्स्टेबल के 1420 पदों पर भर्ती कर रहा है। इन पदों के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 23 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। उम्मीदवारों के पास 22 मई 2023 तक भर्ती के लिए आवेदन करने का समय है।
BSF Head Constable Recruitment के महत्वपूर्ण विवरण
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर 22 अप्रैल, 2023 से अपने संचार विंग में हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पदों के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल 2023 के लिए आवेदन लिंक 22 अप्रैल, 2023 को रात 11 बजे सक्रिय हो जाएगा। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल 2023 के लिए 12 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
BSF Head Constable Recruitment 2023
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने संचार विंग में हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती शुरू कर दिया है। उम्मीदवार रिक्तियों के लिए बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
BARC Recruitment Notification 2023
इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 24 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 22 मई 2023 तक समय है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर अपने भरे हुए फॉर्म को जमा करना होगा।
BARC Recruitment Notification 2023
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निशियन बॉयलर अटेंडेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-I और स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-II सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी।