Search
Close this search box.

उमेश हत्याकांड में अशरफ की पत्नी के तीनों भाई भी बनेंगे आरोपी, साजिश के पुख्ता सबूत मिले

Share:

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के भाई अशरफ की पत्नी के तीन भाई भी आरोपी बनाए जाएंगे। पुलिस को तीनों के खिलाफ हत्या की साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं। इनमें से एक वांछित है तो दो भाई घटना के बाद से ही गायब हैं।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के भाई अशरफ की पत्नी के तीन भाई भी आरोपी बनाए जाएंगे। पुलिस को तीनों के खिलाफ हत्या की साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं। इनमें से एक वांछित है तो दो भाई घटना के बाद से ही गायब हैं। पुलिस जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।अशरफ की ससुराल पूरामुफ्ती के हटवा में है। 2020 में एक लाख का इनामी होने के दौरान उसकी गिरफ्तारी वहीं से हुई थी। उसकी पत्नी रूबी उर्फ जैनब फातिमा की चार बहनें और सात भाई हैं। दो भाई कमर और फैजी सऊदी अरब में रहते हैं, जबकि अन्य में जैद, सद्दाम, गद्दाफी और फैसल शामिल हैं। फिलहाल सद्दाम, गद्दाफी व जैद घर छोड़कर भागे हुए हैं।

उधर सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड की विवेचना के दौरान उनके खिलाफ अहम सबूत मिले हैं। पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले कई दिनों से धूमनगंज में उनकी सक्रियता बढ़ गई थी। हत्या से पहले कई दिन तक उनकी लोकेशन धूमनगंज क्षेत्र में मिली है। इसके अलावा भी पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं। ऐसे में जल्द ही उन पर शिकंजा कसा जा सकता है।

बरेली से 50 हजार का इनामी, दो मामलों में वांछित

सद्दाम बरेली में दर्ज दो मामलों में वांछित है और उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। पिछले दिनों ही उसके खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में अशरफ व सद्दाम समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोप है कि यह लोग जेल में अशरफ से अवैध तरीके से मुलाकात कराते थे। इसी दौरान पुलिस अफसरों, गवाहों की हत्या, रंगदारी मांगने की योजना बनाई जाती थी।
इसके अलावा बरेली के बारादरी थाने में भी उस पर केस दर्ज है। आजमनगर निवासी वादी मो. हसीन का आरोप है कि सद्दाम ने मुश्ताक नाम बताकर उसका मकान किराये पर लिया। कुछ समय बाद किराया देना बंद कर दिया। रुपये मांगने पर अशरफ का साला बताकर धमकी दी। यही नहीं रुपये व दस्तावेज भी चोरी कर लिए। दोनाें मुकदमों में बरेली पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है।

दो साल पहले करोड़ों के मकान पर चला था बुलडोजर

अशरफ की पत्नी का सबसे बड़ा भाई जैद एमआर शेरवानी इंटर कॉलेज सल्लाहपुर में शिक्षक है। सितंबर 2020 में उसके हटवा स्थित दो करोड़ के आलीशान मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवा दिया था। 600 वर्ग गज जमीन पर बने इस मकान पर कार्रवाई नक्शा पास न होने पर की गई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news