Search
Close this search box.

उमेश हत्याकांड में सौलत हनीफ से पूछताछ की तैयारी, पुलिस कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी में

Share:

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अतीक अहमद के करीबी खान सौलत हनीफ से पूछताछ की तैयारी में है। वारंट बनवाने के बाद पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर हत्याकांड की साजिश के राज उगलवाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी दे सकती है।

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अतीक अहमद के करीबी खान सौलत हनीफ से पूछताछ की तैयारी में है। वारंट बनवाने के बाद पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर हत्याकांड की साजिश के राज उगलवाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी दे सकती है।खान सौलत मौजूदा समय में नैनी जेल में बंद है। उसे उमेश पाल के अपहरण मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। 28 मार्च को सजा सुनाए जाने के बाद उसे जेल भेजा गया है। उधर पुलिस ने उसे उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी बनाया है। उसके खिलाफ हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप हैं।उमेश पाल की हत्या को भले ही 58 दिन बीत चुके हों, लेकिन अब भी इसके कई राज ऐसे हैं जिनका पर्दाफाश होना बाकी है। ेयही वजह है कि अब खान सौलत से भी पूछताछ की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस जल्द ही उमेश पाल हत्याकांड में उसका रिमांड बनवाएगी। फिर उसे कस्टडी रिमांड पर देने के लिए भी कोर्ट में अर्जी देगी।

असद के फोन से मिले थे सबूत

सौलत के खिलाफ पुलिस को एनकाउंटर में मारे गए असद के फोन से सबूत मिले हैं। यह बात सामने आई है कि सौलत ने असद को व्हाट्सएप पर उमेश की 10 तस्वीरें वारदात से चार दिन पहले भेजी थीं। 19 फरवरी को यह चैट हुआ था और 24 फरवरी को गोली-बम बरसाकर उमेश की हत्या कर दी गई थी।

एक अन्य की भूमिका भी है संदिग्ध

उमेश पाल हत्याकांड में एक अन्य की भी भूमिका संदिग्ध है। पता चला है कि वह कई बार कचहरी में उमेश पाल के इर्दगिर्द नजर आया है। पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं कि वह उमेश की लोकेशन सौलत को देता था। फिलहाल इसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news