JEE Main Result NTA Score NIT Admission: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के दूसरे चरण यानी अप्रैल सत्र के परिणाम जल्द जारी किए जाने वाले हैं।
JEE MAINs Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के दूसरे चरण यानी अप्रैल सत्र के परिणाम जल्द जारी किए जाने वाले हैं। जेईई मेन अप्रैल 2023 सत्र के परिणाम के साथ ही जनवरी सत्र और अप्रैल सत्र का संयुक्त एनटीए स्कोर और ऑल इंडिया रैंक भी जारी की जाएगी।
JEE Main Result NTA Score NIT Admission: 220 से 280 अंक तक सीएस है सर्वोत्तम विकल्प
JEE Main NTA Score NIT Admission: 150 से 220 अंक तक ये हैं विकल्प
विद्यार्थी 150 से 180 के मध्य अंक लाने पर भोपाल, कुरूक्षेत्र, सूरत, नागपुर, दिल्ली की अन्य ब्रांचों के साथ एनआईटी जालंधर, हमीरपुर, दुर्गापुर, जमशेदपुर, शिबपुर, पटना, रायपुर, गोवा, सिल्चर की कोर ब्रांच एवं ट्रिपल आईटी वडोदरा, पुणे, सोनीपत, सूरत, नागपुर, भोपाल, तिरछी, रायपुर, कांचीपुरम, रांची, धारवाड़, अगरतला, कल्याणी में प्रवेश ले सकता है।
JEE Main Result NIT Admission : 130 से 150 अंक पर यहां दाखिला संभव
JEE Main NTA Score NIT Admission: 100 से 130 अंक आने पर जीएफटीआई
100 से 130 अंक आने पर जीएफटीआई की कोर ब्रांच में प्रवेश मिलने की संभावना रहती है। हालांकि, दी गई मार्क्स रैंज कैटेगिरी अनुसार भी परिवर्तित होगी साथ ही जेईई मेन पेपर के डिफिकल्टी लेवल में परिवर्तन होने पर उपरोक्त दी गई मार्क्स रैंज में 15 से 20 नम्बर का परिवर्तन हायर एवं लोअर साइड संभव है।