Search
Close this search box.

चेपक में चेन्नई की हैदराबाद पर लगातार चौथी जीत, तीन विकेट लेने वाले जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

Share:

SK vs SRH Indian Premier League 2023 Highlights: चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर महज 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, मैच में तीन विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अंक तालिका का हाल
यह इस सीजन चेन्नई की छह मैचों में चौथी जीत है। टीम दो मैच हारी है। आठ अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके राजस्थान और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर अंक हैं, लेकिन राजस्थान का रन रेट इन सबमें सबसे बेहतर है और इस वजह से आरआर की टीम शीर्ष पर है। लखनऊ दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है।

हैदराबाद के खिलाफ चेपक में अजेय है चेन्नई

यह चेन्नई के चेपक मैदान पर सीएसके की हैदराबाद पर लगातार चौथी जीत है। धोनी की टीम यहां हैदराबाद से कोई मुकाबला नहीं हारी है 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। वहीं, चेन्नई की यह आईपीएल में हैदराबाद पर लगातार दूसरी और पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत है। 2022 में एक मैच हैदराबाद ने जीता था। इसके बाद चेन्नई ने पिछले साल एक मैच और इस साल एक मैच जीता है। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले गए हैं। 14 मैच चेन्नई और पांच मैच हैदराबाद ने जीते हैं।

हैदराबाद की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह हैरी ब्रूक के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए थे। इस सीजन पहला शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर आकाश सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद अभिषेक ने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। टाइम-आउट में धोनी की सीख के बाद जडेजा ने स्टंप के लाइन में गेंदबाजी की और अभिषेक को अपनी जाल में फंसाया।

जडेजा ने अभिषक को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को आकाश सिंह के हाथों कैच कराया। त्रिपाठी 21 गेंदों में 21 रन बना सके।

जडेजा की फिरकी का जादू

इसके बाद महीश तीक्षणा ने कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया। तीक्षणा ने मार्करम को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। वह 12 गेंदों में 12 रन बना सके। फिर जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल को धोनी के हाथों स्टंप कराया। वह एक बार फिर फेल रहे और दो रन बना सके।

हेनरिच क्लासेन 16 गेंदों में 17 रन बनाकर महीश पथिराना की गेंद पर आउट हुए। मार्को यानसेन 22 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर रन आउट हुए। चेन्नई की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश सिंह, तीक्षणा और पथिराना को एक-एक विकेट मिला।

चेन्नई की पारी

135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत शानदार रही। डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई। ऐसा लग रहा था कि यह दोनों ही मैच को खत्म कर देंगे, तभी ऋतुराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ रन आउट हुए। कॉन्वे का सीधे शॉट पर गेंद उमरान के हाथों से लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स पर जा लगी। तब ऋतुराज क्रीज से आगे निकल चुके थे। आउट होने से पहले ऋतुराज 30 गेंदों में 35 रन बना सके। ऋतुराज के आउट होने पर कॉन्वे बेहद निराश दिखे।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे 10 गेंदों में नौ रन और अंबाती रायुडू नौ गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। यह दोनों विकेट मयंक मार्कंडे को मिले। कॉन्वे ने आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वह 57 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मोईन अली छह रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news