SK vs SRH Indian Premier League 2023 Highlights: चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
अंक तालिका का हाल
यह इस सीजन चेन्नई की छह मैचों में चौथी जीत है। टीम दो मैच हारी है। आठ अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके राजस्थान और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर अंक हैं, लेकिन राजस्थान का रन रेट इन सबमें सबसे बेहतर है और इस वजह से आरआर की टीम शीर्ष पर है। लखनऊ दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है।
हैदराबाद के खिलाफ चेपक में अजेय है चेन्नई
हैदराबाद की पारी
जडेजा ने अभिषक को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को आकाश सिंह के हाथों कैच कराया। त्रिपाठी 21 गेंदों में 21 रन बना सके।
जडेजा की फिरकी का जादू
हेनरिच क्लासेन 16 गेंदों में 17 रन बनाकर महीश पथिराना की गेंद पर आउट हुए। मार्को यानसेन 22 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर रन आउट हुए। चेन्नई की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश सिंह, तीक्षणा और पथिराना को एक-एक विकेट मिला।
चेन्नई की पारी
इसके बाद अजिंक्य रहाणे 10 गेंदों में नौ रन और अंबाती रायुडू नौ गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। यह दोनों विकेट मयंक मार्कंडे को मिले। कॉन्वे ने आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वह 57 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मोईन अली छह रन बनाकर नाबाद रहे।