रोहिणी जिले के विजय विहार इलाके स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आज सुबह आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में आईसीयू वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। जबकि एक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टर ने बचने के लिये प्रथम तल से नीचे छलांग लगाई थी।
मृतक मरीज की पहचान लक्ष्मी विहार प्रेम नगर निवासी होली (64) के रूप में हुई है। वहीं घायल डॉक्टर की पहचान सुशील (34) के रूप में हुई है। रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि विजय विहार थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 285/287/304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि विजय विहार स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर करीब 10 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अतुल गर्ग के अनुसार, आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी थी,इस मंजिल पर आईसीयू वार्ड है।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज होली को बचा लिया गया था, लेकिन आग लगने के कारण बिजली और ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक गई , जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।