Search
Close this search box.

आज मनाई जा रही ईद, चांद दिखने के बाद ईद-उल-फ़ितर की दी गई मुबारकबाद

Share:

शुक्रवार की शाम चांद नजर आते ही लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। पटाखों की लड़ियां फूटते ही लोगों को चांद दिखने की तस्दीक हो गई। वहीं जो लोग छतों पर चांद का दिदार करने पहुंचे थे उन्होंने भी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

ईद का चांद शुक्रवार की शाम नजर आया तो मुस्लिम बहुल इलाकों में खुशी छा गई। लोगों ने चांद देखकर खुद की बारगाह में हाथ उठा कर दुआएं मांगी और बाद में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। उधर, चांदरात होते ही लोग देर रात तक बाजारों में खरीदारी करते रहे। नई सड़क और दालमंडी रातभर खरीदारों से गुलजार रहे।

शुक्रवार की शाम चांद नजर आते ही लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। पटाखों की लड़ियां फूटते ही लोगों को चांद दिखने की तस्दीक हो गई। वहीं जो लोग छतों पर चांद का दिदार करने पहुंचे थे उन्होंने भी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। जबकि इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी ने भी चांद का ऐलान कर दिया था। अन्य मस्जिदों से भी चांद की तस्दीक के एलान हुए। मुस्लिम बहुल इलाकों में लोग एक-दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दी। नई सड़क व दालमंडी में देर रात तक खरीदारी होती रही। खासकर युवा ज्यादा पहुंचे थे। कुर्ता-पायजामा, जींस, जूता, चप्पल, शृंगार प्रसाधन की वस्तुओं की खरीदारी हुई। अर्दली बाजार, बड़ी बाजार, कज्जाकपुरा, पीलीकोठी, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, बजरडीहा, लोहता आदि इलाकों में भी बाजार खरीदारों से रातभर गुलजार रहे।

 

Eid-Ul-Fitr 2023: Eid being celebrated today, congratulations on Eid-ul-Fitr after moon sighting
ईद अमन और भाईचारे का पैगाम देने वाला त्योहार है। इसे खुशी एक-दूसरे के साथ मिलकर मनाएं। शांति बनाए रखें। इस खुशी में सभी को शामिल करें। किसी भी तरह की अशांति ठीक नहीं है। –मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मुफ्ती-ए-बनारस

कमेटी ने किया एलान

इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी ने शुक्रवार को शाम को नई सड़क स्थित लंगड़ा हाफिज मस्जिद में बैठक कर चांद की तस्दीक कराई। कन्वीनर एडवोकेट मोहम्मद अशरफ ने बताया कि चांद का एलान कर दिया गया है। शनिवार को ईद मनाई जाएगी। बैठक में मौलाना जकीउल्लाह कादरी, मौलाना हारुन रसीद नक्शबंदी, मौलाना अब्दुल्ला नासिर, अब्दुल मतीन, जियाऊर्रहमान आदि मौजूद रहे।

Eid-Ul-Fitr 2023: Eid being celebrated today, congratulations on Eid-ul-Fitr after moon sighting
चांद देख एतेकाफ से लौटे घर

रमजान के तीसरे अशरे के शुरू होते ही मस्जिदों में एतेकाफ पर बैठे इबादतगुजार ईद का चांद देखकर घर लौट गए। मुहल्ले की खैर-ओ-बरकत के लिए एतेकाफ पर बैठते हैं।

ईद की नमाज की हुई तैयारी

मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज शनिवार को सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक अदा की जाएगी। उलेमा तकरीर पेश करेंगे और नमाज अदा कराएंगे। वहीं, खासकर ईदगाहों में दिनभर सफाई हुई। चटाई, दरी आदि की व्यवस्था की गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news