Search
Close this search box.

दिल्ली को पहली जीत की तलाश, जेसन रॉय को मौका देगी केकेआर? देखें संभावित प्लेइंग-11

Share:

Delhi Capitals vs Kolkata Knights Riders Playing 11 Prediction : 2021 में 479 और 2022 में 283 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ टीम की सबसे बड़ी समस्या बन गए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 15 के उच्चतम के साथ सिर्फ 34 रन बनाए हैं। मिचेल मार्श की बल्ले से फॉर्म भी दिल्ली के लिए चिंता बनी हुई है।

दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार (20 अप्रैल) को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरने जा रही है। यहां हारने पर गणतीय रूप से उसके प्लेऑफ में पहुंचने का दरवाजे बंद हो जाएंगे। लगातार पांच हार के बाद उसके लिए यह मुकाबला जीतना हर हालत में जरूरी है। यही कारण है कि दिल्ली की टीम इस मुकाबले में नए प्रयोगों के साथ उतर सकती है, जिसमें पृथ्वी शॉ और मिचले मार्श जैसे दिग्गजों पर गाज भी गिर की संभावना है।
पृथ्वी की ओपनिंग खतरे में
2021 में 479 और 2022 में 283 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ टीम की सबसे बड़ी समस्या बन गए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 15 के उच्चतम के साथ सिर्फ 34 रन बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में वह शून्य पर रन आउट हुए। ऐसे में उनके स्थान पर सरफराज खान को बतौर ओपनर उतारा जा सकता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों के खिलाफ जो समस्या पृथ्वी की है वही समस्या सरफराज की भी है, लेकिन दिल्ली के पास ऐसे विकल्प मौजूद नहीं हैं, जिन्हें मौका दिया जा सके। मनीष पांडे को भी उच्च क्रम में मौका दिया जा सकता है। यश ढुल को आजमाया गया, लेकिन वह दो मैचों में कोई खास छाप नहीं छोड़ सके।

dc vs kkr ipl 2023 28th match playing xi prediction captain vice-captain player list news in hindi
वॉर्नर का स्ट्राइक रेट भी है परेशानी
मिचेल मार्श की बल्ले से फॉर्म दिल्ली के लिए चिंता बनी हुई है। उन्होंने तीन मैचों में 0,4,0 की पारियां खेली हैं। देखने वाली बात यह होगी कि उन्हें नंबर तीन पर फिर आजमाया जाता है या फिर रिले रूसो, रोवमन पॉवेल को मौका मिलता है। वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर ने जरूर पांच मैचों में 228 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 116 का रहा है। इसके लिए उनकी आलोचना भी हो चुकी है। हालांकि ,दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने की वजह से उन्हें खुलकर खेलने की स्वतंत्रता भी नहीं मिली है।

रिंकू पर होंगी निगाहें
केकेआर को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली। उसकी कोशिश हर हाल में जीत के क्रम में वापस आना होगा। कप्तान निीश राणा और गुजरात के खिलाफ पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह फॉर्म में हैं। अच्छी बात यह है कि आंद्रे रसेल ने भी रन बनाने शुरू कर दिए गए हैं।

दिल्ली के नीतीश फिरोजशाह कोटला से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वह यहां जरूर अपना प्रभाव छोडऩा चाहेंगे। केकेआर भी इस मुकाबले में कुछ प्रयोग कर सकती है। इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय को मौका दिया जा सकता है और रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह एन जगदीशन को विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

dc vs kkr ipl 2023 28th match playing xi prediction captain vice-captain player list news in hindi
सुयश का कोटला पर होगा पहला मैच
कोलकाता का मजबूत पक्ष वेंकटेश अय्यर की फॉर्म है। वेंकटेश ने मुंबई के खिलाफ 104 रन बनाए थे और गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 83 रन की पारी खेली थी। फिर दिल्ली के सुयश शर्मा का भी फिरोजशाह कोटला पर यह पहला मैच होगा। वह भी यहां की परिस्थितियों से वाकिफ हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नोर्त्जे, मुस्तफिजूर रहमान।

कोलकाता नाइटराइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज/जेसन रॉय, एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news