माफिया भाइयों की हत्या करने वाले शूटरों का हाव-भाव देखकर कोर्ट रूम में मौजूद लोग हैरान रह गए। उनके चेहरे पर न शिकन थी और न ही किसी तरह का पछतावा था। यहां तक कि कस्टडी रिमांड पर सौंपे जाने के बाद भी उनका हाव-भाव बेहद सामान्य रहा।
माफिया भाइयों की हत्या करने वाले शूटरों का हाव-भाव देखकर कोर्ट रूम में मौजूद लोग हैरान रह गए। उनके चेहरे पर न शिकन थी और न ही किसी तरह का पछतावा था। यहां तक कि कस्टडी रिमांड पर सौंपे जाने के बाद भी उनका हाव-भाव बेहद सामान्य रहा। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रहीं।
सूत्रों का कहना है कि बुधवार को कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान भी उनका व्यवहार बेहद सामान्य था। कोर्ट रूम में वह चुपचाप खड़े थे। उनसे पूछा गया कि वह अपने बचाव में क्या कहना चाहते हैं तो उन्होंने कुछ कहने से इंकार कर दिया। सुनवाई पूरी होने के बाद पुलिस उन्हें लेकर निकली तो उनके चेहरों पर नकाब पहना दिए। इसके बाद पुलिस कर्मियों का हाथ थामे सीधे वैन में जाकर बैठ गए।
खाना खाया, मुस्कुराता रहा अरुण
उधर एसआईटी की कस्टडी रिमांड में लिए जाने के दौरान भी शूटर सामान्य तरीके से ही व्यवहार करते रहे। सूत्रों का कहना है कि उन्हें देखकर कहीं से भी नहीं लगा कि उन्हें किसी बात का जरा भी खौफ है। यहां तक कि सबसे कम उम्र का शूटर अरुण मुस्कुराता भी दिखा। तीनों शूटराें ने खाना भी खाया।