Search
Close this search box.

ऑल ब्लैक एडिशन में आती हैं ये बेहतरीन कारें, मारुति से लेकर टाटा-ह्यूंदै तक हैं शामिल

Share:

जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Honda (होंडा) ने भविष्य के अपने ईवी पोर्टफोलियो की झलक दिखाते हुए शंघाई ऑटो शो में तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट का टीजर जारी किया है। ये तीनों एसयूवी कॉन्सेप्ट- e:N SUV कॉन्सेप्ट, e:NP2 प्रोटोटाइप, और e:NS2 प्रोटोटाइप, अगले साल लॉन्च होने वाली हैं। वाहन निर्माता ने कहा है कि वह इन तीन एसयूवी को सबसे पहले चीनी बाजार में लॉन्च करेगा, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पूरी दुनिया में सबसे अहम बाजारों में से एक है।

तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में से दो प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप हैं, जबकि तीसरा कॉन्सेप्ट वर्जन है। Honda e:NP2 प्रोटोटाइप और Honda e:NS2 प्रोटोटाइप प्रॉडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी का बेहद नजदीकी वर्जन होने का दावा करते हैं। होंडा चीन में अगले साल की शुरुआत में अपनी e:N सीरीज EV मॉडल के रूप में इनकी बिक्री शुरू करेगी। e:N एसयूवी के लिए, यह e:N सीरीज ईवी की तीसरी लहर का प्रिव्यू करता है जो 2024 के आखिर से पहले बाजार में आने के लिए तैयार है।

होंडा का दावा है कि 2024 में इन नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने से वाहन निर्माता के 2027 तक चीन में अपने मुख्य ब्रांड के तहत 10 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लक्ष्य की दिशा में कदम होगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन 2035 तक देश में अपनी ऑटोमोबाइल बिक्री का 100 प्रतिशत होंगे। वाहन निर्माता ने यह भी दावा किया कि आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी डायनैमिक्स, टेक्नोलॉजी और स्टाइल को बढ़ाकर ब्रांड के ग्राहकों के लिए नया वैल्यू लाएगी।

वाहन निर्माता ने आगे दावा किया कि ये इलेक्ट्रिक वाहन एक यूनिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देंगे जो ड्राइवर को वाहन के साथ एक होने को एहसास को बढ़ाएगा। इन इलेक्ट्रिक वाहनों के इंटीरियर में एक क्लीन, सुव्यवस्थित और राउंड शेप देने का दावा किया। साथ ही होंडा कनेक्ट 4.0 जैसी एडवांस्ड फीचर्स भी मिलेंगे।

होंडा की आनेवाली इन इलेक्ट्रिक कारों के डिजाइन की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये सभी कारें एसयूवी की बॉडी स्टाइल के साथ सेडान के स्लीक फॉर्म को साथ मिलाती हैं। Honda e:NP2 प्रोटोटाइप और Honda e:NS2 प्रोटोटाइप दोनों स्लोपिंग रूफलाइन और पीछे की तरफ फास्टबैक जैसे ट्रीटमेंट के साथ आते हैं।

अगर हम Honda e:NS1 और e:NP1 पर गौर करें, तो e:NP2 और e:NS2 कुल मिलाकर एक ही वाहन हैं। हालांकि, होंडा एचआर-वी पर आधारित इन छोटी कारों के उलट, इन नए ईवी में खास डिजाइन डिटेल्स, विशेष रूप से, अलग फ्रंट और रियर प्रोफाइल मिलते हैं। हालांकि, बाकी बॉडी वही है। ऑटो शंघाई में पेश किए गए किसी भी मॉडल के लिए कंपनी ने किसी भी स्पेसिफिकेशंस या साइज का खुलासा नहीं किया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news