देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अप्रैल में अपने कुछ लोकप्रिय हैचबैक मॉडलों पर भारी छूट दे रही है। कार निर्माता इस महीने के आखिर तक चुनिंदा मॉडलों पर 54,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहा है। यहां हम आपको मारुति के उन चुनिंदा मॉडल्स के बारे बारे में बता रहें और उन पर क्या ऑफर दिया जा रहा है।
Maruti WagonR
मारुति सुजुकी की बॉक्सी हैचबैक Maruti WagonR (मारुति वैगनआर) को अप्रैल के महीने में खरीदने पर 54,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जो कि वैरिएंट पर निर्भर करता है। कंपनी का ये ऑफर वैगनआर सीएनजी, 1.0-लीटर और 1.2-लीटर वैरिएंट पर लागू है। हैचबैक के सीएनजी वर्जन पर 15,000 रुपये की नकद छूट के अलावा 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार निर्माता वैरिएंट के आधार पर 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। वैगनआर के 1.0-लीटर वैरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट के अलावा उतनी ही कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बेनिफिट्स मिल रहे हैं। 1.2-लीटर वैरिएंट पर अन्य बेनिफिट्स के अलावा 25,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है।
Maruti Alto K10
मारुति की सबसे छोटी हैचबैक Maruti Alto K10 (मारुति ऑल्टो के10) को इस महीने खरीदने पर सबसे ज्यादा फायदा मिला है। 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस जैसे बेनिफिटस के साथ 40,000 रुपये की नकद छूट के साथ, Alto K10 पर कुल 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। कंपनी के ऑफर के तहत ये बेनिफिट्स हैचबैक के मैनुअल वैरिएंट पर मिल रहे हैं। ऑल्टो के10 का सीएनजी वर्जन 35,000 रुपये तक की कुल छूट के साथ मिल रहा है।
Maruti Celerio
Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। सबसे बड़ा लाभ हैचबैक के सीएनजी वर्जन पर मिल रहा है, जिसमें 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 30,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट पर एक्सचेंज बोनस के अलावा 25,000 रुपये की छूट मिल रही है। जबकि ऑटोमैटिक वैरिएंट पर सिर्फ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
Maruti S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) पर भी सेलेरियो के जैसे ही बेनिफिट्स मिल रहे हैं। हैचबैक पर दिया जाने वाला डिस्काउंट मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट पर 45,000 रुपये तक है।