इस मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश पर अंबोली पुलिस ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। शिकायत के अनुसार सेरा सेरा बॉक्स ऑफिस प्रोडक्शन और विक्रम भट्ट के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2022 में हुआ था।
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है। हाल ही में फिल्ममेकर और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। के सेरा सेरा प्रोडक्शन ने विक्रम भट्ट और उनकी बेटी पर 1.40 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रोडक्शन कंपनी का दावा है कि विक्रम और कृष्णा ने एक ज्वाइंट प्रोडक्शन के बदले 1.40 करोड़ रुपये उनको देने का वादा किया था, लेकिन बाद में वह अपनी बात से मुकर गए।
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को यह शिकायत दर्ज कर ली गई थी। इस मामले में अंधेरी कोर्ट से भी एक ऑर्डर मिला था। इस मामले में विक्रम भट्ट के पक्षकार रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि मेरे क्लाइंट के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर पूरी तरह से निराधार है और इस मामले में मैं उनको बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दूंगा।