कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि जेल में पिछले 15 दिनों में 20 लोगों में संक्रमण मिल चुका है। इसलिए जेल के सभी बंदियों की जांच करने का निर्णय लिया गया है।
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की जांच में बृहस्पतिवार को सात लोग संक्रमित मिले। इनमें से एक दिल्ली के कैलाश हाॅस्पिटल में भर्ती है। अब तक कैलाश हाॅस्पिटल में गोरखपुर के तीन लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
इन तीनों की जांच गोरखपुर में हुई थी। रिपोर्ट आने के बाद कोराेना संक्रमण की पुष्टि हुई। साथ ही विभाग ने जेल के बंदियों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। पहले दिन तीन सौ लोगों के नमूने लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया।
संक्रमितों में खोराबार, बड़हलगंज व शहर के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्दी-जुकाम, बुखार की शिकायत लेकर पहुंचे रोगी शामिल हैं।
कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि जेल में पिछले 15 दिनों में 20 लोगों में संक्रमण मिल चुका है। इसलिए जेल के सभी बंदियों की जांच करने का निर्णय लिया गया है।