Search
Close this search box.

आए थे पीलिया का इलाज कराने, पथरी बताकर कर दिया ऑपरेशन

Share:

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी इमातुल्लाह (45) की 25 मार्च को तबीयत खराब हाे गई। वह ऊचवां के एक नर्सिंग होम में गए तो पता चला कि पीलिया है। फिर बताया गया कि उन्हें पथरी और तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा। घरवालों ने रुपयों का इंतजाम कर जमा किया और फिर ऑपरेशन कर दिया गया।

गोरखपुर जिले में कोतवाली इलाके के ऊंचवा स्थित एक नर्सिंग होम में पीलिया का इलाज कराने आए मरीज का डॉक्टर ने पथरी का ऑपरेशन कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पथरी के ऑपरेशन के बाद गंदगी निकालने के लिए लगी नली से पस आने पर सोमवार को फिर ऑपरेशन कर दिया गया और बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर जबरन बाहर कर दिया गया।

मरीज के नर्सिंग होम के बाहर आते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने पहले मरीज के इलाज को प्राथमिकता बताते हुए परिजनों से तहरीर लेकर मरीज को मेडिकल कॉलेज पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी इमातुल्लाह (45) की 25 मार्च को तबीयत खराब हाे गई। वह ऊचवां के एक नर्सिंग होम में गए तो पता चला कि पीलिया है। फिर बताया गया कि उन्हें पथरी और तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा। घरवालों ने रुपयों का इंतजाम कर जमा किया और फिर ऑपरेशन कर दिया गया। 

परिजनों ने हंगामा किया

परिवार के सोनू ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से उनकी तबीयत और खराब होने लगी, नली के रास्ते पस आने लगा। डॉक्टरों ने कहा कि गंदगी साफ करना पड़ेगा इसमें 10 मिनट लगेगा और फिर मरीज को ऑपरेशन थिएटर में लेकर चले गए। चार घंटे बाद मरीज को बाहर लाया गया।

सोमवार को यह सब होने के बाद मरीज की तबीयत और खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने कहा परेशान होने की जरूरत नहीं है, मरीज ठीक हो जाएगा। बृहस्पतिवार को अचानक मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर जबरन बाहर कर दिया गया। सीओ कोतवाली जगत कन्नौजिया ने बताया कि पीड़ित परिवार ने प्रार्थना पत्र दिया है। जांच की जा रही है। मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news