निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पहले फिल्म ‘वॉर’ और अब फिल्म ‘पठान’ के साथ एक के बाद एक दो ऐसी सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में एक्शन फिल्मों का रूप और रंग दोनों बदल दिया है। विशाल और भव्य स्तर पर फिल्माए गए इन दोनों फिल्मों के एक्शन दृश्यों की दुनिया भर में तारीफ हो रही है। हालांकि फिल्म ‘पठान’ में भगवा बिकिनी को लेकर काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। अब हाल ही में, सिद्धार्थ ने गाने में भगवा रंग को चुनने की वजह का खुलासा किया है।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में ‘पठान’ फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने विवादित गाने बेशरम रंग में भगवा बिकिनी को चुनने की वजह का खुलासा किया है। सिद्धार्थ ने बताया है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं था, जो उन्हें आगे जाकर किसी विवाद में खड़ा कर सकता था। इसलिए वह और उनकी टीम को किसी भी बात से कोई डर नहीं था। उन्होंने कहा, ‘हम डरे हुए नहीं थे। हम जानते थे कि हमारी फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था।” उन्होंने आगे पठान बॉयकॉट को ‘कोरी अफवाहे’ कहा है।’
रैंडमली चुना था कॉस्ट्यूम
निर्माता ने आगे कहा, ‘जब हम स्पेन में थे तो मैंने उस कॉस्ट्यूम को रैंडमली चुना था। हमने कभी इस पर बहुत अधिक विचार नहीं किया। रंग अच्छा लग रहा था, धूप थी, घास हरी थी और पानी नीला था और भगवा रंग अच्छा लग रहा था। हमने सोचा कि जब दर्शक इसे देखेंगे तो वह समझेंगे कि हमारा इरादा गलत नहीं था। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई विचार नहीं था और फिल्म की सफलता इस बात का प्रमाण देती है।’
‘बेशरम रंग’ को झेलना पड़ा विवाद
आपको बता दें कि फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। यही नहीं देश के कई इलाकों में फिल्म को बायकॉट ट्रेंड का भी सामना करना पड़ा था।