शिवसेना के संजय पवार पराजित
महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीनों उम्मीदवार विजयी हुए हैं। इस चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार संजय पवार पराजित हो गए हैं। शनिवार को तड़के तक जारी मतगणना में पीयूष गोयल को 48, अनिल बोंडे को 48, इमरान प्रतापगढ़ी को 44, प्रफुल पटेल को 43, संजय राउत को 41, धनंजय महाडिक को 41 और संजय पवार को 33 मत मिले। इस तरह राज्यसभा की रिक्त 6 सीटों में से भाजपा को 3, कांग्रेस को 1, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 तथा शिवसेना को 1 सीट मिली है। राज्यसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को करारा झटका लगा है और उसके 10 विधायकों के क्रास वोटिंग करने चर्चा की जा रही है।
महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 285 विधायकों ने मतदान किया था। भाजपा विधायक पराग अलवणी ने इस चुनाव में जीतेंद्र आव्हाड,यशोमति ठाकुर तथा सुहास कांदे पर मतदान पत्र अन्य व्यक्ति को दिखाए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। इससे यहां मतदान रोक दिया गया था और चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग देखने के बाद चुनाव आयोग ने सुहास कांदे का मतदान रद्द कर दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग की अनुमति मिलने पर यहां मतगणना शुरू हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा की ओर से यह चुनाव सिर्फ लड़ने के लिए नहीं,बल्कि जीतने के लिए लड़ा गया था। इस चुनाव में मिली जीत भविष्य की राजनीति के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में साफ हो गया कि महाविकास आघाड़ी सरकार से उनके ही विधायक खुश नहीं हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि चुनाव परिणाम का स्वागत किया जाना चाहिए।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल