बुलंदशहर में मंगलवार रात दंपती की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। पति-पत्नी घर के बाहर सो रहे थे। देर रात किसी समय बदमाश आए और सिर पर भारी वस्तु से कई वार किए। हमले में पहले महिला की मौके पर मौत हौ गई, जबकि पति की हालत गंभीर थी। उसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा था। इलाज के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह जब बच्चे उठे तो माता-पिता को खून से लथपथ हालत में देखा। चीख पुकार सुन आस पास के लोग पहुंचे। सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया सहित पुलिस फोर्स मोके पर पहुंच गया। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन कर दिया है। शुरुआती जांच में पैसों के लेन-देन के चलते हत्या की बात सामने आई है।
घर के बाहर सो रहा था दंपती
मोहल्ला लाल दरवाजा फारुकी नगर निवासी शब्बीर (50) पशुपालन व मजदूरी कर घर चलाता है। घर में पत्नी रिहाना (45) व तीन बेटियां हैं। कल रात में दोनों दंपती घर के बाहर बरामदे में चारपाई डालकर सो रहे थे। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, “तीनों बच्चियां अंदर घर में सो रही थीं। तभी बदमाशों ने पति-पत्नी पर हमला किया। पूछताछ में पता चला है कि एक व्यक्ति से रुपए के लेनदेन का विवाद था। संभवतः इसी कारण हमला किया गया है। फिलहाल तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
बच्चे सुबह उठे तो पता चला
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लगभग 8 बजे शब्बीर की 13 साल की बड़ी बेटी उठी। वह जानवरों को चारा डालने जा रही थी। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो पास में ही माता पिता की खून से लथपथ हालत देखकर उसकी चीख पुकार निकल गई। दोनों बहनें भी अंदर से आ गईं। बच्चियों का रोना सुन आस पास के लोग इकट्ठा हुए।
रिहाना की पहले ही मौत हो चुकी थी। लेकिन शब्बीर अभी जिंदा था। पड़ोसी घायल शब्बीर को लेकर अस्पताल गए, वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। उसकी हालत गंभीर थी। कुछ घंटे इलाज चलने के बाद दोपहर करीब साढ़े 11 बजे शब्बीर की भी मौत हो गई। माता-पिता को खोने के बाद बच्चियां बेसुध हैं।
दो साल पहले भाई ने पत्नी को मारा था
शब्बीर के बड़े भाई शहीद ने 2 वर्ष पूर्व पत्नी पर अवैध संबंध के शक पर पत्नी व पुत्रियों की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शहीद आज भी जेल में बंद है। हालांकि इस घटना से पुलिस कोई ताल्लुक नहीं जोड़ रही है। लेकिन गांव के लोग इस घटना को इस हमले से जोड़कर देख रहे हैं।