इमली और प्याज की चटनी:इमली और प्याज की चटनी खट्टी होती है, कुछ लोग खटास ज्यादा होने की वजह से इसमें हल्की सी चीनी भी मिलाते हैं जो इस खटास को बैलेंस करती है. इमली और प्याज की मजेदार चटनी अमृतसरी कुलचे के साथ सर्व की जाने वाली एक लोकप्रिय चटनी है.
-
कुल समय10 मिनट
-
तैयारी का समय05 मिनट
-
पकने का समय05 मिनट
-
आसान
इमली और प्याज की चटनी की सामग्री
- 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
- 3 टेबल स्पून इमली
- 1 टी स्पून चीनी
- स्वादानुसार काला नमक
- 1 टी स्पून लालमिर्च
- एक चुटकी कालीमिर्च
- 1/2 टी स्पून भुना जीरा पीसा हुआ
- 1 हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
- 1 टेबल स्पून हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
इमली और प्याज की चटनी बनाने की विधि
1.
सबसे पहले इमली को गरम पानी में 2 घंटे के लिए भिगो दें. इसके बाद इसमें छलनी से छानकर गूदे को अलग निकाल दें और पानी को अलग कर लें.
2.
अब इस पानी में लालमिर्च, काला नमक, पीसा हुआ भुना जीरा पाउडर, थोड़ी कालीमिर्च डालकर और हल्की सी चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें.
3.
अब इसमें, बारीक कटी हरी, बारीक कटी प्याज और हरा धनिया मिक्स करें. स्वादिष्ट चटनी तैयार है.