दिवंगत कलाकार सतीश कौशिक की होली के अगले दिन 9 मार्च को मौत हो गई थी। अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में विशेष पहचान बनाने वाले इस एक्टर को चंडीगढ़ बेस्ड आर्टिस्ट वरुण टंडन ने अपनी कला के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है। वरुण ने सतीश कौशिक द्वारा सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में निभाए गए कैलेंडर के रोल के रुप में उन्हें यह श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक कैलेंडर पर ड्राइंग बनाई है।
वरुण ने बताया कि उन्होंने दिवंगत एक्टर की मिस्टर इंडिया फिल्म में निभाए रोल की तस्वीर लेकर यह आर्ट बनाया है। वर्ष 2023 के कैलेंडर लेकर उन पर यह पोट्रेट बनाया है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे थे
एक्टर सतीश कौशिश का जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। हिन्दी फिल्मों में उन्होंने अभिनेता के अलावा फिल्मों के निर्देशन, निर्माता के रूप में भी काम किया था। वह एक हास्य अभिनेता एवं पटकथा लेखक के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) एवं भारतीय फिल्म और टेलिविडन संस्थान से अपनी एक्टिंग, डायरेक्शन आदि की पढ़ाई की थी।
कई हस्तियों को दे चुके श्रद्धांजलि
बता दें कि इससे पहले भी वरुण अपने अनोखे अंदाज से कई मशहूर हस्तियों को श्रद्धांजलि दे चुके हैं और कई हस्तियों के उनके जन्मदिन पर पोट्रेट बना चुके हैं। उनका यह आर्ट वर्क हमेशा अलग होता है। इसमें वह मशहूर हस्ती से जुड़ी चीजों को अपनी कला का हिस्सा बनाते हैं।