भरतपुर के भुसावर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-21 खेड़ली मोड़ चौकी के पास सवारियों से भरी एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई जबकि 2 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हाईवे सेफ्टी एंबुलेंस की मदद से महुआ के चिकित्सालय में भर्ती कराया जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए मॉर्च्युरी पर कराया गया है जहां पुलिस द्वारा उनकी शिनाख्त करवाई जा रही है।
बस आगरा से जयपुर की तरफ जा रही थी जिसमें करीब 40 सवारियों थी। खेड़ली मोड़ ये पास बस ड्राइवर को अचानक नींद आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा अचानक होने से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही खेडली मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और उपस्थित लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालते हुए हाईवे सेफ्टी एंबुलेंस बुलाकर करीब आधा दर्जन घायलों को महवा के चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही दो मृतकों को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भुसावर मॉर्च्युरी में रखवा दिया। मृतकों की पहचान गौतम निवासी छतरपुर जिला मैनपुरी का रहने वाला है, वहीं दूसरा मृतक वैभव निवासी नोएडा के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद ही शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।